Xiaomi का Redmi Note 10 Pro 5G फोन इंडिया में POCO X3 GT नाम के साथ होगा लॉन्च

Xiaomi ने हाल ही में अपनी होम मार्केट चीन में ‘रेडमी नोट 10’ सीरीज़ को पेश किया है। इस सीरीज़ के तहत Redmi Note 10 5G और Redmi Note 10 Pro 5G फोन लॉन्च किए गए थे। वहीं अब खबर आ रही है कि चाइना में लॉन्च हुआ यह रेडमी नोट 10 प्रो 5जी फोन इंडियन मार्केट में भी एंट्री लेगा। लेकिन रोचक बात यह है कि इस फोन का नाम भारत में Xiaomi Redmi Note 10 Pro 5G नहीं होगा बल्कि इंडिया में स्मार्टफोन को POCO X3 GT नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
POCO X3 GT से जुड़ी यह बड़ी खबर लीक के जरिये सामने आई है जिसे टिपस्टर Kacper Skrzypek ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है। लीक में शाओमी के आधिकारिक सपोर्ट पेज का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है जिसमें ‘पोको एक्स3 जीटी’ का नाम मौजूद है। इस ट्वीट ने यह बात तो पुख्ता कर दी है कि POCO X3 GT नाम का मोबाइल फोन टेक मार्केट में लॉन्च होगा। वहीं लीक में अंदेशा जताया गया है कि यह फोन चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 10 Pro 5G का ही रिब्रांडिड वर्ज़न होगा जिसे भारतीय बाजार में लाया जाएगा।
#POCOX3GT might come soon (India? I don’t know…). I suspect what is it but will have to wait for confirmation.@MishaalRahman @aamirXDA pic.twitter.com/15dpppvKc8
— Kacper Skrzypek ?? (@kacskrz) May 29, 2021
Redmi Note 10 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स
चीन में लॉन्च हुए रेडमी नोट 10 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.6 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2400×1080 पिक्सल और मैक्सिमम ब्राइटनेस 450nits है। रेडमी के इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। इस डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्श दिया गया है। यह भी पढ़ें : OnePlus का सरप्राइज तैयार, 10 जून लॉन्च होगा ताकतवर Nord N200 5G
रेडमी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1100 SoC के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन ग्राफिक्स के लिए ARM G77 MC9 GPU दिया गया है। इस फोन में 8GB तक LPDDR4X RAM,और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। रेडमी का लेटेस्ट Note 10 Pro 5G स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर रन करता है।
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश दिया गया है। इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Redmi Note 10 Pro 5G स्मार्टफ़ोन को मैजिक ग्रीन, स्टार यार्न और मून सोल कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : 5G का रास्ता हुआ साफ, Jio, Airtel, Vodafone Idea और MTNL को मिला स्पेक्ट्रम
Redmi Note 10 Pro 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दिया गया है। इस फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। रेडमी के इस फोन में USB Type-C चार्जिंग, IR ब्लास्टर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी के इस स्मार्टफोन में डुअल Sim, 5G, 4G, 2.4/5GHz WiFi, WiFi 6, 802.11a/b/g, Bluetooth 5.2, NFC 3.0, और GPS, A-GPS, Beidou, Galileo, GLONASS, और QZSS का सपोर्ट दिया गया है।