एक महीने में दूसरी बार बढ़े Redmi Note 10 Pro के दाम, यूजर्स ने दागे सवाल जब बेचना था मंहगा तो क्यों किया सस्ता लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/06/Redmi-Note-10-Pro-2.jpg

Xiaomi ने जून की शुरूआत में अपने हिट स्मार्टफोन Redmi Note 10 Pro की कीमत में 500 रुपये का ईजाफा किया था। इस बढ़ोतरी के साथ फोन का दाम 16,999 रुपये के बढ़कर 17,499 रुपये हो गया था। वहीं अब जुलाई शुरू होते ही एक बार फिर से शाओमी ने अपने फैंस को झटका दिया है। इस चीनी कंपनी ने एक बार फिर से रेडमी नोट 10 प्रो के दाम बढ़ा दिया है। यह एक महीने में दूसरी बार हुआ है जब Xiaomi Redmi Note 10 Pro की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। शाओमी इंडिया के इस फैसले के बाद कंपनी की पॉलिसी पर सवाल उठने लगे हैं।

Xiaomi Redmi Note 10 Pro की कीमत

इस शाओमी स्मार्टफोन को इंडिया में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था। पिछले दिनों कंपनी ने फोन के 6 GB RAM + 128 GB Storage वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी की थी तथा इस बार भी इसी वेरिएंट का दाम बढ़ाया गया है। इस बार भी कीमत में 500 रुपये का ईजाफा हुआ है जिसके बाद इस वेरिएंट का प्राइस 17,999 रुपये हो गया है। एक महीने में Redmi Note 10 Pro की कीमत 1,000 रुपये बढ़ गई है। वहीं फोन के अन्य दो वेरिएंट्स 6GB + 64GB और 8GB + 128GB की कीमत क्रमश: 15,999 रुपये और 18,999 रुपये है।

Xiaomi Redmi Note 10 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी रेडमी नोट 10 प्रो ग्लास फिनिश वाली कर्व्ड बॉडी पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में 6.67 इंच की बड़ी फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले दी गई है जो सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है। कंपनी ने इस डिसप्ले को गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है। वहीं Redmi Note 10 Pro की डिसप्ले 1200निट्स ब्राइटनेस और एचडीआर-10 जैसे फीचर्स से लैस है। यह भी पढ़ें : Nokia G20 स्मार्टफोन 12,999 रुपये में होगा इंडिया में लॉन्च, 7 जुलाई से शुरू होगी बुकिंग

Xiaomi Redmi Note 10 Pro एंड्रॉयड 11 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 12 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 8नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 618 जीपीयू सपोर्ट करता है। रेडमी नोट 10 प्रो स्मार्टफोन LPDDR4x RAM सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए Xiaomi Redmi Note 10 Pro में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें है और एफ/1.9 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Samsung GW3 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल का का सुपर मैक्रो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इस फोन को 5,020mAh से लैस किया गया है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।