
चीनी टेक कंपनी शाओमी ने आज आधिकारिक तौर पर Redmi Note 10 सीरीज की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। आपको याद दिला दें कि 91मोबाइल्स ने इस साल की शुरुआत में ही अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया था कि टेक कंपनी Xiaomi इंडिया में अपने ‘नोट’ सीरीज का विस्तार करने का प्लान कर रही है, जिस पर आज मुहर लगा गई है। Xiaomi इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि कंपनी इंडिया में रेडमी नोट 10 सीरीज़ को अगले महीने 4 मार्च को ग्लोबली लॉन्च करेगी। दूसरी ओर कंपनी ने ऑफिशियल इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं।
Redmi Note 10 सीरीज
उम्मीद की जा रही है कि रेडमी नोट 10 सीरीज के अंदर कंपनी Redmi Note 10 4G, Redmi Note 10 5G, Redmi Note 10 Pro 4G और Redmi Note 10 Pro 5G को लॉन्च करेगी। कुछ समय पहले Redmi Noote 10 सीरीज के फोन को कथित रूप से ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) और यूएस फैडरल कम्यूनिकेशन कमिशन (FCC) के साथ गीकबेंच पर देखा गया था। इसे भी पढ़ें: Xiaomi लाया 108MP कैमरे वाला सबसे पावरफुल 5G फोन Mi 11, क्या Samsung की होगी छुट्टी?
कीमत
हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि रेडमी नोट 10 सीरीज को भारत में ‘बेहद आक्रामक’ दामों पर लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि रेडमी नोट 10 सीरीज के अंदर आने वाले डिवाइसेज को इंडिया में 20 हजार रुपए से कम वाले सेगमेंट में पेश किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार रेडमी नोट 10 के स्टैंडर्ड मॉडल में 120 हर्ट्ज़ एलसीडी डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट दिया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल क्वाड-कैमरा सिस्टम के साथ 5050mAh बैटरी हो सकती है। इतना ही नहीं रेडमी नोट 10 प्रो को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया जा सकता है। खबरों की माने तो रेडमी नोट 10 सीरीज को 4G और 5G मॉडल्स में लाए जा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने किया था Xiaomi को ब्लैकलिस्ट, इस चीनी कंपनी ने यूएस आर्मी पर ही ठोक दिया मुकदमा
कलर ऑप्शन
कलर ऑप्शन की बात करें तो Note 10 Pro को Bronze, Blue और Gray कलर में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस सीरीज के फोन्स के फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि लॉन्च नज़दीक आते-आते कंपनी कुछ फीचर्स का खुलासा कर सकती है।
मार्केट पर रेडमी नोट सीरीज का दबदबा
हाल ही में शाओमी ने जानकारी दी थी कि रेडमी नोट सीरीज स्मार्टफोन के अब तक ग्लोबली 20 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स बेची जा चुकी हैं। इस सीरीज का पहला फोन 2014 में आया था। कंपनी ने यह भी बताया है कि रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन 1 जनवरी से 30 जून के बीच बिका दुनिया का दूसरा बेस्ट-सेलिंग फोन है।



















