
Xiaomi द्वारा लॉन्च की गई Redmi Note 9 सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि अंर्तराष्ट्रीय मार्केट में भी हिट जो चुकी है। शाओमी ने इस सीरीज़ में Redmi Note 9, Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन लॉन्च हैं जिन्हें मोबाइल यूजर्स द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है। वहीं अब शाओमी ने जुड़ी एक नई खबर आ रही है कि कंपनी अब अपनी ‘रेडमी नोट’ जेनरेशन के विस्तार की योजना बना रही है कि जिसके तहत Redmi Note 10 सीरीज़ को लॉन्च किया जाएगा।
Redmi Note 10 की जानकारी एक लीक के जरिये ही सामने आई है जिसमें इस आने वाले स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर की गई है। लीक की मानें तो शाओमी रेडमी नोट 10 में क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। ध्यान देने वाली यह है कि यह चिपसेट 5G कनेक्टिविटी से लैस होगा। वहीं साथ ही इस फोन में पावर बैकअप के लिए 4,820एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात भी लीक में सामने आई है।
Redmi Note 10 With Snapdragon 750G 5G & 4820mAh Battery.
Mi 10T Lite (M2007J17G) Will Launch As Redmi Note 10 (M2007J17C) in China & May Be Launch in India ?? As Redmi Note 10 or Note 10 Pro Which is Already BIS Certified.
Source https://t.co/bdgWtB47FC pic.twitter.com/DhSzGZdton— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) September 24, 2020
Xiaomi से जुड़े इस बड़े लीक में यह अंदेशा भी जताया गया है कि कंपनी अपने आगामी Mi 10T Lite स्मार्टफोन को भी भारतीय में Redmi Note 10 नाम के साथ उतार सकती है। याद दिला दें कि शाओमी आने वाली 30 सितंबर को अपनी ‘मी 10टी’ सीरीज़ को टेक मंच पर पेश करने वाली है। चर्चा है कि इस सीरीज़ में Xiaomi Mi 10T, Mi 10T Lite और Mi 10T Pro को लॉन्च किया जाएगा। यह ईवेंट भारत में शाम 5 बजकर 30 मिनट पर लाईव देखा जा सकेगा।
Redmi Note 9
रेडमी नोट 9 की बात करें तो यह फोन कोर्निंग गोरिल्ला 5 से प्रोटेक्टेड 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.53 इंच की फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन को एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई 11 पर लॉन्च किया गया है जो 12एनएम तकनीक पर बने मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट पर करता है। यह भी पढ़ें : Nokia भी ला रही है अपना पहला 5G फोन, Nokia 8.3 जल्द होगा इंडिया में लॉन्च
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Redmi Note 9 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया गया है। इसी तरह यह फोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Xiaomi Redmi Note 9 में सिक्योरिटी के लिए जहां रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 22.5वॉट फास्ट चार्जिंग और 9वॉट रिवर्स चार्जिंग तकनीक से लैस 5020एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। मार्केट में फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये, 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,499 रुपये तथा 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।



















