Xiaomi Redmi Note 11 और Note 11 Pro की कीमत का हुआ खुलासा, देखें क्या होगा इन मोबाइल फोंस का दाम

Xiaomi के बारे में खबर है कि कंपनी अपनी रेडमी नोट सीरीज़ की नई जनरेशन रेडमी नोट 11 पर काम कर रही है और इसे जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा। बताया जा रहा है कि इस सीरीज़ के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं जिनके नाम Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro Max हो सकते हैं। कंपनी ने हालांकि अभी तक इन रेडमी फोंस को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन अब बाजार में आने से पहले ही नए रेडमी नोट 11 और नोट 11 प्रो की कीमत का खुलासा हो गया है।
Redmi Note 11 Price
शाओमी रेडमी नोट 11 सीरीज़ की कीमत की जानकारी फिलहाल लीक के जरिये ही सामने आई है। लीक के अनुसार रेडमी नोट 11 स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा जिनमें से बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करेगा तथा बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज देखने को मिलेगी। लीक की मानें तो Redmi Note 11 के 6GB RAM + 128GB storage वेरिएंट का प्राइस 1199 युआन यानी 14,000 रुपये के करीब और 8GB RAM + 128GB storage वेरिएंट की कीमत 1599 यानी तकरीबन 18,500 रुपये देखने को मिल सकती है।
Redmi Note 11 Pro Price
ताजा लीक के अनुसार रेडमी नोट 11 प्रो स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया जा सकता है। इनमें से सबसे छोटे 6GB RAM + 128GB storage वेरिएंट की कीमत 1599 यानी तकरीबन 18,500 रुपये देखने को मिल सकती है। इसी तरह फोन के 8GB RAM + 128GB storage वेरिएंट को 1799 युआन यानी करीब 20,900 रुपये और 8GB RAM + 256GB storage वेरिएंट का प्राइस 1999 युआन अर्थात् 23,300 रुपये के करीब हो सकता है।
यह हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स
सबसे पहले तो आपको बता दें कि शाओमी अपनी इस सीरीज़ को 5जी सपोर्ट के साथ बाजार में उतार सकती है। लीक्स के जरिये मिली जानकारी के अनुसार रेडमी नोट 11 में एलसीडी और रेडमी नोट 11 प्रो में ओएलईडी डिसप्ले दी जा सकती है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 11 में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर और Redmi Note 11 Pro में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी के लिए नोट 11 में 13 मेगापिक्सल और प्रो मॉडल में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।