
शाओमी का कद इंडियन स्मार्टफोन बाजार में इतना बढ़ चुका है कि देश में सबसे बड़ी टेक कंपनी माने जाने वाली सैमसंग तक की पॉजिशन पर खतरा मंडरा रहा है। शाओमी रेडमी नोट 4 कंपनी के सुपरहिट डिवाईसेज़ में शुमार है, जो अपने लॉन्च के बाद से अब तक सेल के कई रिकॉर्ड तोड़ चुका है। आज भी भारतीय कस्टमर्स के बीच रेडमी नोट 4 की मांग है। शाओमी फैन्स को तोहफा देते हुए कंपनी ने रेडमी नोट 4 पर एक और धमाकेदार आॅफर निकाला है। शाओमी इंडिया की ओर से रेडमी नोट 4 की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है और अब इस फोन को नई कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
शाओमी इंडिया के हेड मनु जैन में अपने आॅफिशियर ट्वीटर हैंडल से इस प्राइज़ कट की जानकारी दी है। शाओमी ने रेडमी नोट 4 के 4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत सीधे 2,000 रुपये कम कर दी है। इस कटौती के बाद 12,999 रुपये की कीमत वाला रेडमी नोट 4 का यह मॉडल सिर्फ 10,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। रेडमी नोट 4 को बदली हुई कीमतों पर मी डॉट कॉम के साथ ही शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया और फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है।
Redmi Note 4 (4GB + 64GB) is now available for an incredible price of Rs. 10,999! Now also available on @amazonIN ?
Get India's No. 1 selling smartphone across @Flipkart, @amazonIN, and https://t.co/lzFXOcGyGQ. pic.twitter.com/Om8Ri0BWLQ
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) January 23, 2018
आपको बता दें कि रेडमी नोट 4 ने सिर्फ 6 महीने में भारत में 50 लाख से ज्यादा मोबाईल फोन बेचे हैं और यह आंकड़ा 23 जनवरी से लेकर 23 जुलाई 2017 तक है। रेडमी नोट 4 न सिर्फ देश में सबसे तेजी से बिकने वाला स्मार्टफोन बना है बल्कि यह स्मार्टफोन उस वक्त तक अकेले ही भारतीय स्मार्टफोन मार्केट के 7.2 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा जमाए हुए था।
डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एस9+, लाइव इमेज लीक
गौरतलब है कि शाओमी रेडमी नोट 4 भारत में 3जीबी रैम और 4जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। कंपनी की ओर से फिलहाल रेडमी नोट 4 के 4जीबी रैम वेरिएंट की ही कीमत की गई है। ध्यान रहे कि कंपनी की ओर से यह कटौती कितने समय तक के लिए पेश की गई है इस बारें में अभी जानकारी नहीं मिली है। शाओमी रेडमी नोट 4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)


















