Xiaomi फोन में फिर लगी आग Redmi Note 6 Pro हुआ ब्लास्ट, गुजरात के सर्विस सेंटर में हुआ हादसा

Join Us icon

जब भी स्मार्टफोन में आग लगने की कोई घटना होती है हम सहम से जाते हैं। क्योंकि फोन हमारे सबसे नजदीक होता है और इसमें सबसे ज्यादा शारतरिक नुकसान होने का डर होता है। आज एक बार फिर से मोबाइल फोन ब्लास्ट की घटना सुनने को मिली। यह खबर गुजरात के जामनगर से आई जहां मोबाइल रिपेरिंग शॉप पर एक फोन अचानक से ब्लास्ट हो गया और फिर अफरा तफरी मच गई। फोन Xiaomi का था और मॉडल था Redmi Note 6 Pro। शाओमी फोन ब्लास्ट होने की घटना इससे पहले भी भारत में कई बार हो चुकी है। हमें जो खबर मिली उसके अनुसार ग्राहक के फोन में कोई खराबी थी और वह उसे रिपेयरिंग करा रहा था। जब फोन का बैक पैनल खोला जा रहा था, उसी वक्त अचानक से Xiaomi Redmi Note 6 Pro में ब्लास्ट हो गया और यह पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

इस खबर को सबसे पहले खबरगुजरात ने प्रकाशित किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस सीसीटीवी में कैद हुई वीडियो को डाला है। इसके साथ ही जिस मोबाइल रिपे​यरिंग शॉप पर यह घटना घटी वहां से एक फेसबुक यूजर कुनाल सोनी ने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर भी वीडियो को अपडेट किया है। उन्होंने वीडियो में इस बात की जानकारी दी है कि मोबाइल टे​क्निशियन किशन जब फोन चैक करने के लिए इसे खोल रहे थे तो बैक पैनल​ खोलने के साथ ही फोन में धुआं उठने लगा और यह ब्लास्ट हो गया। फोन रिपेयरिंग का काम ध्रुती मोबाइल द्वारा किया जा रहा था। और वहीं पर यह घटना घटी। फोन में आग लगते ही काफी धुआं उठने लगा और वहां अफरा-तफरी भी मच गई।

हालांकि यह फोन किस यूजर का था और इसके लिए कोई पुलिश सिकायत की गई है या नहीं इस बारे में अभी जानकारी नहीं है। परंतु फोन ब्लास्ट की खबर ने लोगों को डरा जरूर दिया है।

Redmi Note 6 Pro में आग लगने की घटना को वीडियो में साफ देखा जा रहा है। बैक पैनल खोलने के दौरान फोन में से धुआं उठने लगा। इस वक्त फोन टे​क्निशियन के हाथ में ही था। घबराहट में टे​क्निशियन ने फोन को तुरंत काउंटर पर रख दिया है और धुंआ तेजी से बढ़ने लगा। इस दौरान मोबाइल का मालिक भी वहीं खड़ा था। जब धुंआ अचानक से बढ़ गया तो टे​क्निशियन ने फोन को नीचे जमीन पर फेंक दिया।यह भी पढ़ें : 8 जीबी रैम, डुअल पंच-होल डिसप्ले, 64एमपी क्वॉड कैमरा और 4500एमएएच बैटरी के साथ POCO X2 इंडिया में लॉन्च

गनिमत रही कि Xiaomi Redmi Note 6 Pro टे​क्निशियन के हाथ में नहीं ब्लास्ट हुआ और न ही इस हादसे से कोई चोटिल हुआ है। यह मामला सामने आने के बाद सर्विस सेंटर पर मौजूद व्यक्ति Xiaomi ब्रांड और उसके प्रोडक्ट पर जहां सवाल उठा रहे हैं यह घटना कल की है और अब तक इस बारे में कंपनी का कोई बयान नहीं आया है। एक बड़ा हादसा तो टल गया है लेकिन अब देखना यह है कि Xiaomi इस दुर्घटना का जिम्मेदार सर्विस सेंटर या किसी शख्स को बताएगी या फिर अपने प्रोडक्ट्स पर सेफ्टी को लेकर कुछ खास काम करेगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here