
Xiaomi फैन्स के लिए यह सप्ताह बेहद ही खास होने वाला है और इसकी शुरूआत आज सोमवार से ही हो गई है। कंपनी इसी हफ्ते 21 तारीख को इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन Mi A3 लॉन्च करने वाली है। वहीं Mi A3 के लॉन्च से पहले ही Xiaomi ने अपने फैन्स को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने एक साथ अपने 6 हिट स्मार्टफोन वेरिएंट्स के दामों में कटौती कर दी है जो आज यानि 19 अगस्त से ही देश में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगे।
Xiaomi की ओर से यह प्राइज कट ऑफलाईन प्लेटफॉर्म पर किया गया है जो उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो अपनी नजदीकी दुकानों व रिटेल स्टोर्स से मोबाईल फोन खरीदते हैं। Xiaomi द्वारा Redmi 7, Redmi Note 7 Pro, Redmi Note 7s और Redmi Y3 स्मार्टफोन के विभिन्न वेरिएंट्स के दाम कम किए गए हैं। प्राइज कट के बाद आज से ही इन स्मार्टफोंस को 1,000 रुपये तक सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
सबसे पहले Redmi Note 7 Pro की बात करें तो कंपनी की ओर से फोन के 6जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत सीधे 1,000 रुपये कम की गई है। यह स्मार्टफोन 14,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था और अब इसे रिटेल स्टोर्स पर 1,000 रुपये कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इसी तरह Xiaomi ने 9,999 रुपये में लॉन्च हुए Redmi Y3 के 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत में भी 1,000 रुपये की कटौती कर दी है। यह फोन अब और भी सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
Xiaomi द्वारा किए गए प्राइज कट में Redmi 7 और Redmi Note 7s भी शामिल है। बात Redmi 7 की पहले करें तो कंपनी की ओर से फोन के 2जीबी रैम + 32जीबी मैमोरी और 3जीबी रैम + 32जीबी मैमोरी वाले दोनों वेरिएंट्स के दाम 500 रुपये घटा दिए गए हैं। इस प्राइज कट के बाद Redmi 7 के 2जीबी रैम वेरिएंट को जहां 7,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा वहीं फोन का 3जीबी रैम वेरिएंट 8,499 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Redmi Note 7s स्मार्टफोन की कीमत Xiaomi द्वारा 1,000 रुपये कम की गई है। कंपनी की ओर से यह प्राइज कट Redmi Note 7s के 3जीबी रैम + 32जीबी मैमोरी वेरिएंट और 4जीबी रैम + 64जीबी वेरिएंट पर लागू किया गया है। इस कटौती के बाद फोन के 3जीबी रैम वेरिएंट का मूल्य जहां 9,999 रुपये हो गया है वहीं Redmi Note 7s के 4जीबी रैम वेरिएंट की कीमत घटकर 11,999 रुपये हो गई है।




















