Xiaomi Redmi Note 7 Pro मिल रहा है 2,000 रुपये सस्ता, जानें कहां और कैसे मिलेगा फायदा

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/02/Redmi-Note-7-Pro.jpg

पिछले दिनों फेस्टिवल सीज़न के चलते Amazon व Flipkart जैसी शॉपिंग साइट्स में सेल आयो​जित की गई ​थी। इन सेल में कई ब्रांड्स के स्मार्टफोंस आर्कषक आफर और डिस्काउंट के साथ सेल के लिए उपलब्ध हुए थे। हाल ही में भारत का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बनकर उभरा Xiaomi Redmi Note 7 Pro भी इस सेल में शामिल था और प्राइज़ कट के साथ फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। वहीं अब अपने फैन्स को खुश करते हुए Xiaomi ने फिर से Redmi Note 7 Pro की कीमत कर दी है और अब बिना किसी सेल के भी इस स्मार्टफोन को सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

Xiaomi Redmi Note 7 Pro को कंपनी द्वारा मी डॉट कॉम और शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सस्ती कीमत पर बेचा जा रहा है। कंपनी की ओर से फोन के सभी वेरिएंट्स के दाम कर किए गए हैं। कंपनी की ओर से 13,999 रुपये में लॉन्च हुआ Redmi Note 7 Pro का 4 जीबी रैम + 64 जीबी मैमोरी वेरिएंट अब सिर्फ 11,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसी तरह 15,999 रुपये में लॉन्च हुआ फोन का 6 जीबी रैम + 64 जीबी मैमोरी वेरिएंट अब 13,999 रुपये में और 16,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ 6 जीबी रैम + 128 जीबी मैमोरी वेरिएंट अब महज़ 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

डिजाईन

Redmi Note 7 Pro को ग्लॉस बॉडी पर बनाया गया है जिसके फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स को 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।। इस फोन में 19.9:5 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले दी गई है जिसके उपरी हिस्से पर ‘यू’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच मौजूद है। Redmi Note 7 Pro में 2340 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। फोन डिसप्ले की सुरक्षा के लिए शाओमी ने इसे गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड रखा है।

स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Redmi Note 7 Pro का कैमरा सेटअप फोन की सबसे बड़ी यूएसपी है। यह फोन एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर प्राइमरी सेंसर तथा 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ-सेंसिग सेंसर दिया गया है। कंपनी ने रेडमी नोट 7 प्रो के रियर कैमरा सेटअप को एआई तकनीक से लैस किया है जो लाईट, नॉइज़ और ब्राइटनेस को खुद ही अडजस्ट कर शानदार फोटो कैप्चर करता है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 7 Pro को एंडरॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो कंपनी के यूजर इंटरफेस मीयूआई 10 के साथ के साथ यूज़ को शानदार बनाता है। प्रोसेसिंग के लिए रेडमी नोट 7 प्रो में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 11एनएम तकनीक पर बना क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 612 जीपीयू मौजूद है। रेडमी नोट 7 प्रो को 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। यह भी पढ़ें : Xiaomi Redmi 8 फ्लिपकार्ट पर हुआ लिस्ट, 9 अक्टूबर को होगा इंडिया में लॉन्च

Xiaomi Redmi Note 7 Pro डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं रेडमी नोट 7 प्रो फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। Redmi Note 7 Pro में म्यूजिक के लिए यहां 3.5एमएम जैक दिया गया है वहीं एक्ट्ररनल यूएसबी ड्राईव के लिए यह फोन यूएसबी टाईप-सी पोर्ट सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए रेडमी नोट 7 प्रो में क्विक चार्ज 4 सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। इस फोन को नेबुला रेड, नेप्चुन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।