देखें क्या हुआ जब शाओमी रेडमी नोट 7 को भेजा गया अंतरिक्ष में, स्पेस से खींची पृथ्वी की तस्वीर !

Join Us icon

शाओमी ने इस साल की शुरूआत में ही रेडमी को अपना सब ब्रांड बनाकर पेश किया था। रेडमी ब्रांडिंग के तहत सबसे पहले Redmi Note 7 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया गया था। रेडमी नोट 7 बाद में भारत में Redmi Note 7 Pro नाम के साथ लॉन्च हुआ है। Redmi Note 7 को लॉन्च करने वक्त कंपनी ने न सिर्फ यूजर्स को पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स देने की बात कही थी बल्कि साथ ही यह दावा भी किया था कि उनका फोन बेहद ही दमदान बिल्ड क्वॉलिटी पर बना है और हर तरह की प​रिस्थितियों में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देने की क्षमता रखता है। शाओमी के इसी दावे को परखने के लिए Redmi Note 7 को अंतरिक्ष में भेजा गया। और इसके बाद जो हुआ वह जानकर आपके होश उड़ जाएगे।

रेडमी नोट 7 का अंतरिक्ष मिशन

Xiaomi Redmi Note 7 को “out of the world” डिवाईस साबित करने के लिए शाओमी ने इस अनूठे मिशन की योजना बनाई। शाओमी यूरोप की टीम ने इस पूरे मिशन का खाका तैयार किया और तय वक्त पर इसे स्पेस यानि अंतरिक्ष में भेज दिया। Redmi Note 7 को अंतरिक्ष में उड़ाने के लिए एक हाइड्रोजन बैलून तैयार किया गया और उसके इतनी गैस भरी गई कि वह, पृथ्वी के बाहरी वातावरण में मौजूद ओजोन लेकर को पार कर अंतरिक्ष में पहुॅंच सके और एक सीमित उचांई को छूने के बाद वापिस पृथ्वी पर आ गिरे।

इस हाइड्रोजन बैलून को बेहद खास तरीके से बनाया गया जिसमें कई कैमरे फिट थे। इस कैमरों के साथ ही एक स्पेशल स्टेंड भी लगाया गया था जो Redmi Note 7 फोन को मजबूती से पकड़े रह सके। शाओमी के फोन को आन कर इसे बैलून के स्टैंड पर फिट कर दिया और हाइड्रोजन बैलून को उड़ा दिया गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि Redmi Note 7 से बंधा हाइड्रोजन बैलून 33,375 मीटर तक की उंचाई त​क उड़कर अंतरिक्ष में पहुॅंचा।

Redmi Note 7 जब अंतरिक्ष में पहुॅंचा तो वहां जाकर पृथ्वी की कुछ फोटोज़ क्लिक की गई। इस फोटोज़ में पृथ्वी की बाहरी सतह को और अंतरिक्ष को साफ देखा जा सकता है। आपको जानकार हैरानी होगी कि जब Redmi Note 7 बैलून के सहारे अंतरिक्ष में चरम पर था उस वक्त वहां का तापमान -58°C था। यानि इतना ज्यादा ठंडा कि सेकेंड में ही इंसान का खून जम जाए।

Xiaomi Redmi Note 7 स्पेस मिशन में जब फोन वापिस धरती पर आकर गिरा उस वक्त भी फोन बिल्कुल सही तरह से काम कर रहा था। फोन उस वक्त भी चालू स्थिति में था और इसके हर पार्ट्स पूरी तरह से सही काम कर रहे थे। इस अनूठे मिशन ने शाओमी के दावे को सही तो साबित कर ही दिया है बल्कि साथ ही यह भी जता दिया है कि वाकई में Redmi Note 7 की मजबूती “out of the world” है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here