Redmi Note 8 Pro इंडिया में लॉन्च, 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ है 8 जीबी रैम और 4500एमएएच बैटरी

Join Us icon

Xiaomi ने लंबे इंतजार के बाद आज भारतीय बाजार में अपनी ‘रेडमी नोट’ सीरीज़ का विस्तार कर दिया है। देश में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए शाओमी ने Redmi Note 8 Pro को इंडियन मार्केट में उतार दिया है। यह फोन भारत में लॉन्च हुआ पहला रेडमी फोन है जो 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। Redmi Note 8 Pro के साथ ही शाओमी ने Redmi Note 8 मॉडल भी बाजार में उतारा है तथा ये दोनों फोन आने वाली 21 अक्टूबर से कंपनी वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

कीमत

Redmi Note 8 Pro को इंडिया में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। Redmi Note 8 Pro को गामा ग्रीन, हॉलो वाईट और शेडो ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।

Redmi Note 8 की बात करें तो फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये तथा 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। Redmi Note 8 को स्पेस ब्लैक, नेप्च्युन पर्पल, कॉस्मिक पर्पल और मूनलाईट वाईट कलर में खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 8 Pro

डिजाईन व डिसप्ले

Redmi Note 8 Pro वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर बना है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.4 प्रतिशत है। यह फोन 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर ​रियर कैमरा सेटअप बीच में वर्टिकल शेप में मौजूद है। तीन कैमरा सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर जहां एक ही पंक्ति में है वहीं इस सेटअप के दाईं ओर फ्लैश लाईट और मैक्रो सेंसर मौजूद है। वहीं फोन की सुरक्षा के लिए Redmi Note 8 Pro के फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।

64 MP कैमरा

Redmi Note 8 Pro में 64-मेगापिक्सल वाला Samsung का GW1 सेंसर दिया है। GW1 सेंसर ISOCELL टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर पिक्सल-टू-पिक्सल बैरियर बनाता है जो पिक्सल्स के बीच में लाइट को कम कर कलर रिप्रॉडक्शन को बेहतर करता है। 64-मेगापिक्सल का यह सेंसर (9248×6936) पिक्सल रेजोल्यूशन वाली फोटो आउटपुट देता है। इतना ही नहीं इस सेंसर से 480-फ्रेम प्रति सेकंड की स्पीड पर स्लो-मोशन विडियो भी शूट किया जा सकता है।

xiaomi Redmi Note 8 Pro launch in india 64 mp camera features specifications price sale offer

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ही एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल दिया गया है जो 120डिग्री वाइड एंगल पर काम करता है। इसके साथ ही Redmi Note 8 Pro में 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 10x डिजीटल ज़ूम सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए Redmi Note 8 Pro में एफ/2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

ओएस व प्रोसेसर

Redmi Note 8 Pro को एंडरॉयड 9 पाई आधारित मीयूआई 10 पर लॉन्च किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का नया चिपसेट हेलीयो जी90टी दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Redmi Note 8 Pro माली जी76 एमसी4 जीपीयू सपोर्ट करता है। फोन की प्रोसेसिंग को स्मूथ बनाने के लिए जहां इसमें ‘मी टर्बो’ मौजूद है वहीं गेमिंग के दौरान परफॉर्मेंस फास्ट रखने के लिए Redmi Note 8 Pro को गेम टर्बों 2.0 तकनीक से लैस किया गया है।

कनेक्टिविटी और बैटरी

Redmi Note 8 Pro डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। फोन में आईआर ब्लास्टर, ब्लूटूथ, डुअल सिम, डुअल 4जी, वाईफाई और यूएसबी टाईप सी के साथ ही 3.5एमएम जैक भी दिया गया है। वहीं Redmi Note 8 Pro की बड़ी खासियत फोन में मौजूद Alexa सपोर्ट है जिसके जरिये फोन से ही स्मार्ट डिवाईसेज़ को कंट्रोल किया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए Redmi Note 8 Pro 18वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 4500एमएएच की दमदार बैटरी सपोर्ट करता है।

Redmi Note 8

Xiaomi ने Redmi Note 8 Pro के साथ ही Redmi Note 8 भारत में लॉन्च किया है। इस फोन में 6.3 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित मीयूआई पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 11एनएम तकनीक पर बने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 610 जीपीयू मौजूद है।

xiaomi Redmi Note 8 Pro launch in india 64 mp camera features specifications price sale offer

Redmi Note 8 भी क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी के लिए Redmi Note 8 में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here