29 अगस्त को लॉन्च हो सकती है Xiaomi Redmi Note 8 सीरीज़, सोशल साइट से हुआ खुलासा

Join Us icon

Xiaomi जल्द ही टेक बाजार में Redmi Note 8 सीरीज़ पेश कर सकती है। इस सीरीज़ के तहत Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro लॉन्च किए जा सकते हैं जिन्हें पिछले दिनों बेंचमार्किंग व ​सर्टिफिकेशन्स साइट पर भी लिस्ट किया जा चुका है। कंपनी ने हालांकि अभी तक Redmi Note 8 सीरीज़ के लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है लेकिन खबर सामने आ रही है कि आने वाली 29 अगस्त को Redmi Note 8 सीरीज़ अंर्तराष्ट्रीय बाजार में दस्तक दे सकती है।

Redmi Note 8 सीरीज़ की लॉन्च तारीख को लेकर Xiaomi ने कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट और Redmi General Manager Lu Weibing ने अपने वेईबो पेज पर Redmi Note 8 सीरीज़ की लॉन्च डेट का हिंट दिया है। आपको बता दें कि Redmi ब्रांड 29 अगस्त को चीन में अपना नया स्मार्टटीवी लॉन्च करने जा रही हैं और इसी संदंर्भ में लू वेइबिंग ने चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर एक पोस्ट की थी।

Xiaomi Redmi Note 8 pro might launch on 28 august specs price Lu Weibing weibo

वेईबो की इस पोस्ट पर एक यूजर ने वेइबिंग से सवाल किया था कि क्या कंपनी इसी दिन Redmi Note 8 सीरीज़ को भी लॉन्च करेगी। रेडमी जनरल मैनेजर से इस सवाला पर बिना कुछ बोले ‘थम्स अप’ का ईमोजी पोस्ट कर दिया है। इस रिप्लाई के बाद से ही टेक बाजार में चर्चा है कि कंपनी 29 अगस्त को ही Redmi Note 8 सीरीज़ टेक बाजार में लॉन्च कर देगी। बहरहाल Xiaomi की ओर से अभी Redmi Note 8 सीरीज़ लॉन्च की आधिकारिक घोषणा किए जाने का इंतजार किया जा रहा है।

64-मेगापिक्सल कैमरा

Xiaomi Redmi Note 8 Pro को लेकर माना जा रहा है कि यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन हो सकता है जिसमें हमें 64-मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल जाए। गौरतलब है कि रेडमी इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कुछ समय पहले ही ट्वीट कर लिखा था कि, ‘ हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि रेडमी फोन जल्द ही 64एमपी कैमरा के साथ पेश किया जाने वाला है। इसे क्वार्टर 4 में पेश कर दिया जाएगा।’ कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर बताया है कि 64एमपी कैमरे वाला पहला रेडमी स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च होगा।

Xiaomi Redmi Note 8 pro might launch on 28 august specs price Lu Weibing weibo

कंपनी ने हालांकि फोन के नाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन कैमरा के अंदर मौजूद सेंसर की जानकारी दे दी गई है। कंपनी इसमें Samsung GW1 64MP सेंसर का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा 64एमपी में 48एमपी कैमरा से 38 प्रतिशत ज्यादा पिक्सल होंगे। इसके अलावा कैमरा टेक्नोलॉजी के बात करें तो इसमें बड़ा 1/1.7″ सेंसर, ISOCELL, स्मार्ट आईएसओ और हाईब्रिड 3डी एचडीआर क्षमता होगी।

Helio G90T से हो सकता है लैस

आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले ही मीडियाटेक द्वारा चिपसेट पेश किए जाने के बाद Redmi ब्रांड की ओर से कहा गया था कि कंपनी ऐसे स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसमें MediaTek Helio G90T चिपसेट दिया जाएगा। यह चिपसेट मीडियाटेक द्वारा लॉन्च किया गया सबसे नया चिपसेट है जो आक्टाकोर प्रोसेसेर के साथ रन करता है। इसमें 2.05गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 2 Cortex-A76 कोर और 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करने वाले 6 Cortex-A55 कोर ​दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : 5,000एमएएच बैटरी और 4जीबी रैम के साथ सामने आया Xiaomi Redmi 8a, लॉन्च से पहले ही लीक हुई फुल स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 8 को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन हो सकता है जो मीडियाटेक हेलीयो पी90टी पर लॉन्च होगा। आपको बता दें कि Helio G90T चिपसेट 10जीबी रैम मैमोरी तक सपोर्ट कर सकता है। बहरहाल Redmi Note 8/Note 8 Pro की अन्य स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डेट की पुख्ता जानकारी के लिए के लिए Xiaomi की आफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार करना होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here