Redmi Note 8 Pro, Redmi Note 8 और Redmi 8, ओपन सेल के लिए हुए उपलब्ध

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/08/Mi-Home-Connaught-Place-.jpg

इंडिया की नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi कम कीमत पर शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस फोन लाती है और यही वजह है कि Xiaomi स्मार्टफोंस हर बार ब्रिकी के नए रिकॉर्ड बनाते हैं। फोन की डिमांड ज्यादा होने के चलते Xiaomi अपने स्मार्टफोंस को आमतौर पर फ्लैश सेल के माध्यम से ही बेचती है। लेकिन अब नए साल से पहले अपने यूजर्स को शानदार तोहफा देते हुए Xiaomi ने घोषणा की है कि कंपनी के तीन हिट स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro, Redmi Note 8 और Redmi 8 को अब किसी भी वक्त खरीदा जा सकता है। ये तीनों ही स्मार्टफोन इंडिया में ओपन सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं।

Xiaomi ने अनाउंस किया है कि आज से ही Redmi Note 8 Pro, Redmi Note 8 और Redmi 8 स्मार्टफोन को ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर ओपन सेल के तहत खरीदा जा सकेगा। Redmi Note 8 Pro और Redmi Note 8 जहां शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट अमेज़न पर चौबिस घंटे सेल के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं Redmi 8 को मी डॉट कॉम के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से किसी भी वक्त खरीदा जा सकेगा।

ये होगी कीमत

प्राइस की बात करें तो 64 मेगापिक्सल का कैमरे वाला Redmi Note 8 Pro भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को जहां 14,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

Xiaomi Redmi Note 8 इंडियन मार्केट में तीन वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन का 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट जहां ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर बिकता है वहीं 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने खास ऑफलाईन मार्केट के लिए लॉन्च किया था। ओपन सेल के तहत Redmi Note 8 के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 9,999 रुपये और 6 जीबी रैम वेरिएंट को 12,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Xiaomi Redmi 8 की बात करें तो इस फोन का भी एक वेरिएंट सिर्फ ऑनलाईन मार्केट के लिए लॉन्च किया गया था तथा दूसरे वेरिएंट को ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर उतारा गया था। Redmi 8 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोेरेज वेरिएंट को शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट व मी डॉट कॉम से 7,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं रेडमी 8 का 3 जीबी रैम + 32 जीबी मैमोरी वेरिएंट रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध है।

Xiaomi Redmi 9

लगे हाथ पाठकों को बता दें कि शाओमी कंपनी अपनी रेडमी सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन Redmi 9 पर भी काम शुरू कर चुकी है और यह डिवाईस साल 2020 की शुरूआत में ही बाजार में कदम रखेगा। Xiaomi Redmi 9 में मीडियाटेक का हीलियो जी70 चिपसेट देखने को मिलेगा। वहीं इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले देखने को मिलेगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेडमी 9 का एक वेरिएंट 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा।