
Xiaomi ने पिछले हफ्ते ही भारतीय बाजार में अपनी ‘रेडमी नोट’ सीरीज़ को बढ़ाते हुए Redmi Note 8 Pro और Redmi Note 8 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Note 8 Pro ब्रांड का पहला स्मार्टफोन है जो 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इन स्मार्टफोंस के इंडिया आने से पहले ही इस सीरीज़ से जुड़ी खबर सामने आई थी कि Xiaomi एक और नए फोन पर काम कर रही है जिसे Redmi Note 8T नाम के साथ बाजार में उतारा जाएगा। वहीं आज इस स्मार्टफोन की फोटो भी सामने आ गई है।
ताजा लीक में Redmi Note 8T के बैक पैनल की फोटो को शेयर किया गया है। टिपस्टर द्वारा शेयर की गई फोटो में Redmi Note 8T कंपनी के मौजूदा स्मार्टफोन Redmi Note 8 जैसा दिखाया गया है जिनमें बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप लगा है। यह कैमरा सेटअप वर्टिकल शेप में है तथा कैमरा सेटअप के दाईं ओर फ्लैश लाईट लगी है। Redmi Note 8T के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो Redmi Note 8 सीरीज़ के मौजूदा स्मार्टफोंस में नहीं दिया गया था।
Redmi Note 8T (left) vs Redmi Note 8 (right).#RedmiNote8 #RedmiNote8T #48MP #Xiaomi pic.twitter.com/KilQs1GhBF
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) October 21, 2019
Redmi Note 8T की फोटो शेयर करने के साथ ही टिपस्टर ने बताया है कि Xiaomi अपने इस आगामी स्मार्टफोन को ब्लैक, व्हाइट और ब्लू तीन कलर वेरिएंट में बाजार में उतारेगी। टिप्सटर के अनुसार Redmi Note 8T में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट दिया जाएगा और फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा। वहीं यह फोन एनएफसी भी सपोर्ट करेगा। बहरहाल इंतजार किया जा रहा है कि Xiaomi कब तक Redmi Note 8T से पर्दा उठाएगी।
Redmi Note 8 Pro
Note 8 Pro में 6.53-इंच की आईपीएस एलसीडी डिसप्ले दी गई है जो कि डॉट नॉच के साथ आती है। इसके अलावा Redmi Note 8 Pro मीडियाटेक हीलियो G90T चिपसेट मौजूद है। यह पहला फोन है जिसमें ये नया चिपसेट दिया गया है। फोन में दूसरा रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रावाइड लेंस है। तीसरा 2-मेगापिक्सल का है जो मैक्रो लेंस है। वहीं, चौथा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है।
Redmi Note 8
Redmi Note 8 में डॉट नॉच वाली 6.3-इंच की आईपीएस एलसीडी डिसप्ले दी गई है जो 2340X1080 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ आती है। वहीं, इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। इसके अलावा Redmi Note 8 में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एंडरॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10 पर कार्य करता है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए Note 8 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कीमत
Redmi Note 8 Pro को इंडिया में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। Redmi Note 8 Pro को गामा ग्रीन, हॉलो वाईट और शेडो ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।
Redmi Note 8 की बात करें तो फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये तथा 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। Redmi Note 8 को स्पेस ब्लैक, नेप्च्युन पर्पल, कॉस्मिक पर्पल और मूनलाईट वाईट कलर में खरीदा जा सकता है।



















