बेहद ही ताकतवर प्रोसेसर पर लॉन्च होगा शाओमी रेडमी प्रो2, लेकिन करना होगा इंतजार

Join Us icon

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल में भारत में रेडमी नोट 4 को लॉन्च किया है वहीं कंपनी ने चीन में रेडमी नोट 4एक्स को उतारा है। इसके साथ ही कंपनी द्वारा एक और फोन की तैयारी शुरू हो गई है। प्राप्त सूचना के अनुसार शाओमी रेडमी प्रो 2 को पेश किया जा सकता है। कुछ माह पहले भी इस फोन के लीक्स सामने आए थे वहीं अब एक नई जानकारी मिली है।

भारत में रिलायंस जियो पहली बार लाएगा 6 सीरीज में नंबर

ताजा जानकारी के मुताबिक शाओमी अपने इस फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 660 पेश कर सकती है। माय ड्रायवर्स की रिपोर्ट के मुताबिक क्वालकॉम अब स्नैपड्रैगन 652 तथा स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट के बाद अब स्नैपड्रैगन 660 को पेश करने जा रही है और यह चिपसेट शाओमी के आगामी स्मार्टफोन रेडमी प्रो 2 में उपलब्ध हो सकता है।

xiaomi-pro2

आपको बता दें कि स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट बेहद आधुनिक और खास होगा। आमतौर पर अबतक जहां चिपसेट को निर्माण 28एनएम प्रोसस पर होता था वहीं इस चिपसेट को 14एनएम प्रोसेस पर बनाया जा रहा है। इसके अलावा यह ​चिपसेट कोरयो कोर पर आधारित होगा जिसमें 2.2गीगाहर्ट्ज़ वाले 4एक्स कोर्टेक्स ए73 प्रोसेसर तथा 1.9गीगाहर्ट्ज़ वाला 4एक्स कोर्टेक्स ए53 प्रोसेसर शामिल होंगे। बेहतर ग्राफिक्स के लिए यह ऐड्रिनो 512 से लैस होगा।

इंटेक्स एक्वा लायंस 4जी, इसमें है 4जी वोएलटीई सपोर्ट

शाओमी रेडमी प्रो 2 को लेकर सामने आई स्पेसिफिकेशन्स पर गौर करें तो यह फोन फुल मैटल बॉडी से निर्मित होगा जिसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। उम्मीद की जा रही है कि यह 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी तथा 6जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल मैमोरी के दो वेरिएंट्स पर लॉन्च हो सकता है।

xiaomi-redmi-note-pro-2

फोटोग्राफी के ​लिए इस फोन में सोनी आईएमएक्स362 सेंसर वाला 12-मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है जो डुअल पिक्सल आॅटोफोकस तकनीक से लैस होगा। तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 4,500एमएएच की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है।

ग्राहकों को लुभाने ने लिए एयरटेल ने अपनी इस ​सर्विस में किया बड़ा बदलाव

आशा है कि यह फोन साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही आपको बता दें कि फोन में प्रयोग होने वाले लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 660 के लिए ओपो तथा वीवो जैसे नाम भी लाईन में है। ऐसे में कहा जा सकता है कि शाओमी रेडमी प्रो 2 के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

No posts to display