
पिछले सप्ताह ही शाओमी ने रेडमी वाई1 और वाई1 लाइट को स्मार्टफोन को भारत में पेश किया था। इन दोनों फोन के साथ ही कंपनी ने पहली बार वाई सीरीज की शुरुआत की है। कंपनी ने लॉन्च के दौरान ही जानकारी दी थी कि इसे विशेष तौर से सेल्फी फोन के रूप में लॉन्च किया गया है। हालांकि कंपनी ने इन्हेंं पिछले सप्ताह लॉन्च किया था लेकिन आज ये पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होंगे। इन फोंस को अमेजन इंडिया स्टोर और मी इंडिया स्टोर से खरीदा जा सकता है। इन फोन की बिक्री दोपहर 12 बजे से होगी। कंपनी ने पहले ही जानकारी दी है कि शाओमी रेडमी वाई1 और रेडमी वाई1 लाइट आॅफलाइन में भी उपलब्ध होंगे लेकिन आॅफलाइन उपलब्धता में अभी थोड़ी देरी है और कुछ दिन सिर्फ आॅनलाइन स्टोर पर ही मिलेंगे।
शाओमी के इन फोंस के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो दोनों फोन में मुख्य कैमरे के साथ प्रोसेसर, रैम और मैमोरी का भी अंतर है। शाओमी रेडमी वाई1 में 5.5-इंच की एचडी डिसप्ले दी गई है जो गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। रेडमी वाई1 शाओमी के लेटेस्ट यूआई एमआईयूआई 9 आधारित एंडरॉयड नुगट पर पेश किया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है।
जैसा कि हमने पहले ही जानकारी दी है कि इसे सेल्फी फोन के तौर पर पेश किया गया है। फोन में अपको फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा। कंपनी ने इसे ब्यूटीफाई 3.0 फीचर से लैसा किया है। वहीं बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा उपलब्ध है।
शाओमी रेडमी वाई1 को कंपनी ने 3जीबी रैम की ताकत प्रदान की है और इसके साथ ही 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है। हालांकि इसका एक मॉडल 4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी वेरिएंट में उपलब्ध है।
जहां तक रेडमी वाई1 लाइट की बात है तो यह लाइट संस्करण है जिसे थोड़े हल्के स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी की मैमोरी दी गई है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाकर 128जीबी तक एक्सपेंड की जा सकती है।
कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में डुअल सिम सपोर्ट है और 4जी एलटीई पर कार्य करते हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,080एमएएच की बैटरी दी गई है। हालांकि रेडमी वाई1 में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा लेकिन रेडमी वाई1 में नहीं है।
शाओमी रेडमी वाई1 के 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये तथा 4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 10,999रुपये रखी गई है। वहीं रेडमी वाई1 लाइट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को शाओमी की आॅफिशियल वेबसाइट तथा शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकता है।
अमेजन से खरीदारी के लिए यहां क्लिक करें
मी इंडिया स्टोर से खरीदारी के लिए यहां क्लिक करें



















