Xiaomi ने फिर महंगे किए अपने सस्ते स्मार्टफोन, इस बार Redmi 9A और Redmi 9A Sport का बढ़ा दाम!

Join Us icon

Xiaomi Smartphones को इंडिया में प्रसिद्धि मिलने की बड़ी वजह यही थी कि इस कंपनी के मोबाइल फोन दूसरे ब्रांड्स की तुलना में काफी सस्ते और किफायती थे। कम कीमत पर बेहतरीन स्पेसिफिकेशन देने वाली शाओमी को भारतीय यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया था और इसी की बदौलत आज शाओमी इंडिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड बना हुआ है। लेकिन सस्ते स्मार्टफोंस के लिए मशहूर शाओमी के फैन इन दिनों लगातार निराशा झेल रहे हैं। कंपनी बार बार अपने मोबाइल फोंस के दाम बढ़ा रही है और इसी कड़ी में आज फिर से दो Redmi Phone महंगे कर दिए गए हैं।

Xiaomi की ओर से Redmi 9A और Redmi 9A Sport स्मार्टफोन की कीमतों में वृद्धि की गई है। कंपनी ने इन मोबाइल फोंस के सभी वेरिएंट्स के दाम बढ़ा दिए हैं जिसके बाद आज से ही इन शाओमी फोंस को खरीदने के लिए अतिरिक्त रकम चुकानी पड़ेगी। सबसे पहले तो आपको बता दें कि शाओमी ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन मॉडल्स की कीमत में 300 रुपये की बढ़ोतरी की है और इस ईजाफे के बाद इन दोनों मोबाइल्स के सभी वेरिएंट्स का दाम 7 हजार से अधिक के बजट में आ गया है।

Xiaomi Smartphone Redmi 9A Sport Price Hike in India

Redmi 9A

रेडमी 9ए की बात पहले करें तो यह स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ था। पहले भी इस फोन की कीमत में 200 और 500 रुपये की बढ़ोतरी की जा चुकी है। फोन का बेस वेरिएंट 2GB RAM के साथ 32GB Storage सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिएंट में 3GB RAM के साथ 32GB Storage दी गई है। ये दोनों वेरिएंट इंडिया में 6,799 रुपये और 7,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए थे लेकिन अब प्राइस बढ़ने के बाद इन वेरिएंट्स का दाम क्रमश: 7,299 रुपये और 8,299 रुपये हो गया है।

Xiaomi Smartphone Redmi 9A Sport Price Hike in India

Xiaomi Redmi 9A को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई 12 के साथ इस फोन में 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर और मीडियाटेक हीलियो जी25 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 6 महीने और आगे बढ़ी 5G Trials की डेडलाईन, जनता को मिला Jio, Airtel और Vodafone Idea से तगड़ा झटका!

Redmi 9A Sport

रेडमी 9ए स्पोर्ट स्मार्टफोन भी भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में उतारा गया था। इस मोबाइल के बेस वेरिएंट में भी 2GB RAM के साथ 32GB Storage दी गई है तथा फोन का बड़ा वेरिएंट 3GB RAM के साथ 32GB Storage सपोर्ट करता है। Redmi 9A Sport का 2 जीबी रैम वेरिएंट 6,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था जो अब 7,299 रुपये का हो गया है। इसी तरह फोन के 3 जीबी रैम वेरिएंट ने 7,999 रुपये की कीमत पर बाजार में एंट्री ली थी जिसे खरीदने के लिए अब 8,299 रुपये चुकाने होंगे।

Xiaomi Smartphone Redmi 9A Sport Price Hike in India

Redmi 9A Sport 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड ओएस के साथ मीडियाटेक हीलियो जी25 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है तथा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते है। 4जी वोएलटीई, 3.5एमएम जैक और पी2 कोटिंग के साथ ही पावर बैकअप के लिए 10वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here