Xiaomi ने Redmi Note 11 series के लॉन्च को किया टीज, दमदार फीचर के साथ जल्द देंगे दस्तक

Xiaomi के वाइस प्रेजिटेंड और Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च को टीज किया है। लू वेईबिंग ने चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट शेयर कर Redmi Note 11 series के लॉन्च को टीज किया है। पिछले कुछ दिनों से शाओमी के अपकमिंग Redmi Note 11 series को लेकर लगातार ख़बरें सामने आ रही हैं।
Redmi Note 11 series के लॉन्च को टीज करते हुए Lu Weibing ने दावा किया है कि यह महीने उनके लिए काफ़ी व्यस्त रहने वाला है। इस पोस्ट से अनुमान लगाया जा रहा है कि चाइनीज़ स्मार्टफ़ोन ब्रांड इस महीने नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही Lu Weibing ने इस पोस्ट में एक पुरानी फोटो शेयर की है जो कि Redmi Note 10 series के लॉन्च की है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो इस फोटो के जरिए रेडमी के जनरल मैनेरेज Note 11 series को इस महीने लॉन्च को टीज कर रहे हैं।
Redmi Note 11 series स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
Xiaomi की पॉपुलर मिड रेंज सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये 120W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किये जा सकते हैं। टिपस्टर Digital Chat Station ने दावा किया है कि Redmi Note 11 series के टॉप एंड स्मार्टफोन Redmi Note 11 Pro और Redmi 11 Pro Max स्मार्टफोन को 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। बता दें कि यह शाओमी की सबसे फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है।
Redmi Note 11 Pro और Redmi 11 Pro Max दोनों में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाता है कि यह फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आने वाले सबसे किफ़ायती स्मार्टफ़ोन सीरीज़ होगी। शाओमी ने यूरोप में Mi 11T सीरीज़ में यह चार्जिंग दी है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि अपकमिंग Redmi K40s स्मार्टफोन में भी 120W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S22 Ultra का केस रेंडर आया सामने, लॉन्च से पहले सामने आई डिजाइन की खूबियां
Redmi Note 10 series स्मार्टफोन में वाड रियर कैमरा सेटअप और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही अटकलें है कि शाओमी की अपकमिंग Redmi Note 11 series के स्मार्टफोन्स को 5G कनेक्टिविटी बेहतर स्पेसिफिकेशन्स, बैटरी और कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : 64MP कैमरा के साथ लॉन्च होगा Realme GT Neo 2T, फ़र्स्ट लुक आया सामने, जानें क्या होगी ख़ासियत