Xiaomi जल्द लॉन्च करेगा Mi Pad 5 और Pad 5 Pro, सामने आई स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

Xiaomi जल्द ही मार्केट में टैबलेट लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी ने अब पिछले साल 2018 में अपना टैबलेट लॉन्च किया था। कोरोना संक्रमण के चलते ई-लर्निंग और वर्क फ्रॉम होम कल्चर के चलते टैबलेट की मांग में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। संभवत: कंपनी ने इसी के चलते टैबलेट लॉन्च कर रहा है। शाओमी के अपकमिंग टैबलेट को लेकर लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह टैब फ़्लैगशिप कॉनफिग्रेशन के साथ पेश किया जा सकता है।

शाओमी के अपकमिंग Mi Pad 5 टैबलेट को चीने के सर्टिफिकेशन साइट 3C में स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग में इस टैबलेट से जुड़ी कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आई हैं। इस लिस्टिंग की माने तो शाओमी का यह टैबलेट डुअल सेल बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है, जिसकी कुल क्षमता 8520mAh है। इस टैब में दिए एक बैटरी की क्षमता 4260mAh है।हालांकि, Xiaomi ने इस टैब को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। रूमर्स की माने तो शाओमी के इस टैब के दो मॉडल Mi Pad 5 और Pad 5 Pro लॉन्च किए जा सकते हैं। यह भी पढ़ें : OPPO भी ला रहा है फोल्डेबल स्मार्टफोन, Moto Razar जैसा होगा डिजाइन, जानें खूबियां और कब होगा लॉन्च

खबरों की माने तो शाओमी के इन दोनों अपकमिंग टैब को MediaTek Dimensity 1200 और Snapdragon 870 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। शाओमी के अपकमिंग Mi Pad5 Pro फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया जा सकता है, जिसकी मार्केट में सीधी टक्कर iPad Pro और Huawei Mate Pad Pro से होनी है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Z Flip3 स्मार्टफोन कम कीमत में अगस्त में हो सकता है लॉन्च, बदल जाएगा स्मार्टफोन बाजार


Mi Pad 5 Pro को लेकर कहा जा रहा है कि इस टैबलेट में LCD डिस्प्ले दिया है जिसका रेजलूशन 2K है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश 120Hz और टच सैंप्लिंग रेट 240Hz है। इसके साथ ही प्रो वर्जन में शाओमी स्टायलस सपोर्ट दे सकता है। Xiaomi ने हाल में ही बताया था कि वह टैबलेट के लिए अपने कस्टम यूआई MIUI को डेवलप कर रहा है। इस इंटरफेस में हेंडहेल्ड पीसी मोड और पीसी सेंट्रिक इंटरफेस में क्लासिक स्टार और कंट्रोल सेंटर है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here