328 फीसदी मुनाफे के साथ शाओमी ने तोड़े कई रिकॉर्ड, रेडमी नोट 4 बना सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/07/xiaomi-mi-home.jpg

चीनी एप्पल कही जाने वाली कंपनी शाओमी के दीवानों की भारत में भी कोई कमी नहीं है। और यह बात सिर्फ हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि इसे साबित कर रहे हैं शाओमी इंडिया के आंकड़े। आपको भी जानकर हैरानी होगी कि साल 2017 की पहली छमाही में शाओमी ने सिर्फ भारत देश से 328 प्रतिशत का मुनाफा कमाया है।

एक्सक्लूसिव: आॅफलाइन में दस्तक देने के साथ ही शुरू हुई सैमसंग-शाओमी की जंग

जी हां, शाओमी ने अपनी रिपोर्ट में इस बात को कबूला है कि कंपनी ने जनवरी से जून की बीच भारत में अपने व्यापार में 328 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। साल की दूसरी तिमाही यानि अप्रैल, मई और जून में शाओमी ने भारत में 23.16 मिलियन डिवाईस बेचे हैं। और अपनी इसी उपलब्धि के साथ शाओमी देश में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली दूसरी कंपनी बन गई है।

शाओमी के फाउंडर ली जून का कहना है कि भारत में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। ली जून का कहना है कि कंपनी का टारगेट साल 2018 में 100 मिलियन स्मार्टफोन भारत में बेचने का है। जून के अनुसार इस साल शाओमी इंडिया का लक्ष्य भारत से तकरीबन 950 बिलियन का रेवन्यू हासिल करना है।

एयरटेल का अनोखा आॅफर, पापा का बचा डाटा यूज करेगा बेटा, जानें तरीका

आपको बता दें कि शाओमी इंडिया के तमाम डिवाईसेज़ में से रेडमी नोट 4 को सबसे ज्यादा बिकने वाला डिवाईस घोषित किया गया है। कंपनी के अनुसार शाओमी वेबसाइट और अमेज़न इंडिया पर इस डिवाईस के लॉन्च के महज़ 8 मिनट के अंदर ही 2,50,000 यूनिट बिकी गई थी। वहीं दूसरी ओर शाओमी इंडिया भारतीय आॅफलाईन बाजार में भी कदम रख चुकी है, ऐसे में माना जा रही है कि रिटेल स्टोर्स पर शाओमी डिवाईस उपलब्ध होना भी इसकी सेल के लिए पॉजीटिव साबित होगा।