
क्रिसमस और नए साल के रंग में विश्व के सभी शहर रंगने लगे है। हर कोई इस खास मौके को अपने अंदाज़ में सेलिब्रेट करने को तैयार है। ऐसे में लोगों के सेलिब्रेशन को और अधिक रंगीन बनाते हुए शाओमी भी अपने फैन्स के लिए खास आॅफर लेकर आया है। शाओमी की ओर से एक स्पेशल सेल शुरू की जा रही है जहां शाओमी के फोन समेत अन्य डिवाईसेज़ पर भारी छूट दी जा रही है।
शाओमी द्वारा मी क्रिसमस ऑफर का आयोजन किया जा रहा है जो 19 दिसंबर शुरू हो चुकी है तथा 21 दिसंबर तक चलेगी। इस आॅफर सेल के तहत कंपनी अपने कई प्रोडक्ट्स पर छूट दे रही है। ऑफर के तहत शाओमी मी 5 को 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। मी क्रिसमस ऑफर एक्सक्लूसिव तौर पर कंपनी के ऑनलाइन स्टोर Mi.com/in पर उपलब्ध है।
5,000 रुपये के बजट में 5 बेहतरीन 4जी एलटीई फोन
आॅफर के तहत कंपनी 10 लाख लकी मी ग्राहकों कों एक साल के हंगामा म्यूज़िक सब्सक्रिप्शन तथा तीन महीने के लिए हंगामा प्ले मेंबरशिप मुफ्त में दे रही है। यह मेंबरशिप रेडमी 3एस, रेडमी 3एस प्राइम, रेडमी नोट 3, मी मैक्स और मी 5 शामिल पर उपलब्ध है।
इसके अलावा शाओमी के अन्य प्रोडक्ट्स भी डिस्काउंटिड मूल्य पर इस सेल में उपलब्ध है। इसके तहत 20,000 एमएएच मी पावर बैंक 600 रुपये की छूट के साथ 1,899 रुपये में मिल रहा है तथा 10,000 एमएएच वाला मी पावर बैंक 300 रुपये की छूट के साथ 999 रुपये में उपलब्ध है।
मी इन-ईयर हेडफोन प्रो गोल्ड जहां 200 रुपये की छूट के साथ 1,599 रुपये में उपलब्ध है वहीं शाओमी रेडमी 3एस फ्लिप ब्लू 199 रुपये तथा रेडमी नोट3 फ्लिप केस व्हाइट मात्र 99 रुपये में कंपनी की वेब पर मौजूद है।
पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए एयरटेल ने लॉन्च किया फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान
इसके अलावा शाओमी अपने पुराने मी बैंड को 1,200 रुपये की छूट के साथ 799 रुपये, मी यूएसबी फैन 100 रुपये की छूट के साथ 149 रुपये तथा मी एलईडी लाइट 50 रुपये की छूट के साथ 199 रुपये में अपने ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है।



















