Redmi Note 10 का लॉन्च आया करीब, Xiaomi अधिकारी ने सीरीज़ को किया टीज़

Join Us icon

91मोबाइल्स ने पिछले हफ्ते ही अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया था कि टेक कंपनी शाओमी इंडिया में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए Redmi Note 10 और Xiaomi Mi 11 सीरीज़ को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हालांकि अभी तक इन दोनों सीरीज़ की लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन शाओमी के जनरल मैनेजर लू वेइबिंग ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये Redmi Note 10 सीरीज़ को बाजार में लाने की ऑफिशियल घोषणा कर दी है।

Xiaomi जीएम ने माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर पोस्ट करते हुए फैन्स से सवाल किया है कि रेडमी नोट 9 सीरीज़ के बाद मोबाइल यूजर रेडमी नोट 10 सीरीज़ से क्या उम्मीदें रखते हैं। गौरतलब है कि यह पहली बार है जब शाओमी कंपनी की ओर से ‘Redmi Note 10’ का जिक्र आधिकारिक तौर पर किया गया है। बस अब इंतजार है कि शाओमी कब तक इस सीरीज़ की लॉन्च डेट की घोषणा करेगी। चर्चा है कि इस सीरीज़ में Redmi Note 10 और Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन लाॅन्च किए जाएंगे।

Xioami redmi note 10 pro series launch teaser

91मोबाइल्स को टिप्स्टर इशान अग्रवाल के हवाले से जानकारी मिली थी कि शाओमी की रेडमी नोट10 सीरीज़ अगले महीने ही यानि फरवरी में इंडिया में लाॅन्च कर दी जाएगी। इस सीरीज़ में Redmi Note 10 और Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन लाॅन्च होंगे जिन्हें कंपनी लो बजट सेग्मेंट ही उतारेगी। सूत्र की मानें तो रेडमी नोट 9 सीरीज़ के अधिक सफल न होने के चलते शाओमी इंडिया रेडमी नोट 10 सीरीज़ के दाम काफी कम रखने वाली है। सीरीज़ के दोनों स्मार्टफोन Gray, White और Green कलर में बाजार में एंट्री लेंगे। यह भी पढ़ें : 5 कैमरा के साथ Vivo S7t स्मार्टफोन जल्द बाजार में दे सकता है दस्तक, धांसू फीचर्स से होगा लैस

वहीं मी 11 सीरीज़ की बात करें तो प्राप्त जानकारी अनुसार सीरीज़ के तहत Mi 11 और Mi 11 Lite स्मार्टफोन लाॅन्च किए जाएंगे। इनमें से मी 11 को दो रैम वेरिएंट्स में लाया जाएगा, जिनमें 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज शामिल होगी। वहीं मी 11 लाइट स्मार्टफोन 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज पर लाॅन्च होगा। Mi 11 में Gray और Blue कलर तथा Mi 11 Lite में Pink, Black और Blue hue कलर उपलब्ध होंगे।

Redmi Note 10 सीरीज़

रेडमी नोट 10 प्रो को लेकर अभी तक सामने आए लीक्स के अनुसार यह स्मार्टफोन एंडराॅयड 11 ओएस पर लाॅन्च किया जाएगा जिसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वाॅलकाॅम का 750जी चिपसेट देखने को मिल सकता है। चर्चा है कि रेडमी नोट 10 प्रो को कंपनी 5G और 4G दोनों माॅडल्स में लाॅन्च करेगी और इंडिया में फोन का 4जी माॅडल ही लाॅन्च किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर रेडमी नोट 10 में मीडियाटेक का चिपसेट दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। यह भी पढ़ें : 6GB रैम और 5,000mAh बैटरी के साथ आया 5G फोन OPPO A55, जानें क्या है खासियत

फोटोग्राफी के लिए इस सीरीज़ को क्वाॅड रियर कैमरा सेटअप के साथ लाॅन्च किया जाएगा। रेडमी नोट 10 प्रो स्मार्टफोन में जहां 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिए जाने की बात कही गई है वहीं रेडमी नोट 10 स्मार्टफोन को 48 मेगापिक्सल के रियर कैमरा सेंसर के साथ लाॅन्च किया जा सकता है। ये दोनों ही फोन पावरफुल सेल्फी कैमरा भी सपोर्ट करेंगे जो पंच- होल डिजाईन में दिया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here