रात ढाई बजे तक खेला PUBG, सुबह फांसी पर लटका मिला शव

Join Us icon

प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड यानी पबजी गेम की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी ने इस गेम के दम पर साल 2018 में पूरी 1 बिलियन डॉलर की कमाई की है। इस गेम को एंडरॉयड यूजर्स के साथ ही पीसी ओर आईओएस डिवाइस पर बड़ी संख्या में खेला जा रहा है। लेकिन, इस गेम के कारण काफी हादसे भी हो रहे हैं, जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है। वहीं, अब एक बार फिर एक नई रिपोर्ट के अनुसार रात को ढाई बजे तक पबजी खेलने के बाद सुबह एक युवक का शव फांसी से लटका मिला।

दरअसल, होशंगाबाद में ग्वालटोली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवका का शव फांसी से लटका मिला है। बुधवार की सुबह एक युवत अपने घर में फांसी पर लटका पाया गया। वह रात करीब ढाई बजे तक मोबाइल पर पबजी गेम खेलता रहा था। इसे भी पढ़ें: नेपाल में बैन हुआ PUBG! क्या अब है इंडिया की बारी ?

पुलिस के मुताबिक मृत युवक ऋषि यादव की मां जब सुबह 8 बजे चाय लेकर उसे जगाने कमरे में गईं, तो उसका शव फांसी पर लटका पाया। उसने कंबल को सीलिंग में लगे कुंदे में बांधकर फांसी लगाई थी। मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें मृतक के दोस्तों से पता चला है कि रात करीब ढाई बजे तक वह घर के बाहर बैठकर पबजी गेम खेल रहा था। इसके बाद वह सोने के लिए कमरे में चला गया था। फिर उसने आत्महत्या कर ली। इसे भी पढ़ें: पबजी गेम ने किसी को पहुंचाया अस्पताल तो किसी का हुआ तलाक, जानें 10 अजब-गजब किस्से

बता दें कि नेपाल टेलीकम्यूनिकेशन्स अथॉरिटी (NTA) ने अपने देश में पबजी को बैन करने का आदेश दे दिया है। एनटीए के डिप्टी डायरेक्टर संदीप अधिकारी ने अपने वक्तव्य में कहा है कि PUBG में मौजूद हिंसक कंटेंट की वजह से बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। डिप्टी डायरेक्टर ने Himalayan nation’s federal investigation authority के आग्रह के बाद कल यानि गुरुवार को नेपाल के सभी मोबाईल आपरेटर्स तथा नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर्स को आदेश दे दिया है कि वह अपने नेटवर्क पर PUBG गेम की स्ट्रीमिंग को ब्लॉक कर दें। यानि फोन में पबजी होने के बावजूद नेपाल के लोग किसी भी वाईफाई या डाटा प्लान में पबजी को नहीं चला पाएंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here