
घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करना समय की बचत के साथ ही आज नए जमाने का एक ट्रेंड भी बन चुका है। कम कीमत और शानदार ऑफर्स के कारण लोग खुद ब खुद ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स की तरफ खींचे चले जाते हैं। लेकिन, ऑनलाइन शॉपिंग में होने वाले फ्रॉड को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता। अक्सर सुनने में आता है कि ऑनलाइन जो सामान मंगाते हैं हमें वही मिलता है? दरअसल, डीलिवर करने वाले की गलती या शॉपिंग साइट की गलती से कई बार हमारे पास ऑर्डर की जगह दूसरा सामान आ जाता है। कुछ ऐसा ही थाइलैंड में रहने वाले एक युवक के साथ हुआ है। लेकिन, इस मामले में गलती ऑर्डर करने वाले युवक की ही निकली। आइए आपको बताते हैं कि क्या है ये पूरा मामला।
ऑर्डर किया था iPhone 8
ओरिएंटल डेली मलेशिया के अनुसार, थाईलैंड में रहने वाले लड़के ने जब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कम कीमत वाला iPhone 8 देखा तो वह उत्साहित हो गया और बिना क्रॉस-चेक किए ही उसने ऑर्डर प्लेस कर दिया। इसके बाद वह iPhone के आने का बेसब्री से इंतजार करने लगा। लेकिन जब उसे पैकेज मिला तो iPhone 8 की जगह iPhone की लुक वाली बड़ी सी कॉफी टेबल निकली। मोबाइल की जगह टेबल को देखकर लड़का काफी परेशानी हुई। इसे भी पढ़ें: 16,000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है Apple iPhone 11, यही है खरीदने का बेस्ट मौका, iPhone 12 mini पर भी है भारी डिस्काउंट
Creo que salió ganando ?? Teen Buys Cheap iPhone Online, Gets iPhone-Shaped Coffee Table Instead https://t.co/mDNHjOwoMj pic.twitter.com/n3CgBPYSBW
— roc21 (@roc21) March 24, 2021
कहां हुई गलती
रिपोर्ट के अनुसार इसमें ई-कॉर्मस साइट की गलती नहीं है। दरअसल, युवक ने ऑर्डर करने से पहले प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी नहीं देखी। जबकि ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कथित तौर पर लिखा हुआ था कि ये एक iPhone के आकार की कॉफी टेबल है। इसे भी पढ़ें: Apple iPhone SE 2020 की 5 ऐसी बातें जो iPhone SE 3 में नहीं चाहते मोबाइल यूजर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो
iPhone के साथ युवक तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लेकिन लगता है कि वह अपनी खरीद से खुश हैं। दिलचस्प बात यह है कि कॉफ़ी टेबल बिल्कुल iPhone 6s जैसी दिखती है और आकार में बड़ी है। इसमें एक स्क्रीन है जो काले रंग की है, एक टच-आईडी और एक नकली माइक है। नीचे सफेद रंग में चार स्टैंड हैं।


















