
TikTok का क्रेज इंडिया में कितना अधिक है यह लगभग सभी पाठक भलिभांति जानते हैं। कुछ लोग टिकटॉक वीडियो बनाते हैं जो कुछ सिर्फ देखते हैं, लेकिन टिकटॉक यूज़ जरूर करते हैं। पिछले दिनों एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि इंडिया में 611 मिलियन यानि तकरीबन 61 करोड़ से भी अधिक लोगों के फोन में TikTok डाउनलोड किया गया है। यह पूरी दुनिया में डाउनलोड हुए TikTok का तकरीबन 30 प्रतिशत है। लेकिन अब इस फेमस ऐप से जुड़ी एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है कि बेतहाशा नाम कमाने वाली इस ऐप की रेटिंग अब प्ले स्टोर पर 2 स्टार तक आ गिरी है।
TikTok का इस्तेमाल इंडिया के बेहद धड़ल्ले से हो रहा है। हर कोई अपने टाईमपास के लिए इस ऐप को चला रहा है। आम जनता ही नहीं बल्कि टीवी व फिल्म जगत से जुड़े सितारे तथा कई बड़ी हस्तियां भी इस ऐप को यूज़ कर रही है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस ऐप के प्रति जनता में लगातार नकारात्मक छवि बनती जा रही है। और इस खराब ईमेज के चलते ही गूगल प्ले स्टोर पर 4 स्टार से अधिक रेटिंग पाने वाली ऐप की रेटिंग अब गिरकर 2 स्टार तक आ पहुॅंची है। चलिए आगे बताते हैं कि अचानक से यह बड़ा बदलाव आखिर आया क्यूॅं।
YouTube vs TikTok
पिछले काफी समय से यू-ट्यूब और टिकटॉक के बीच ज़ुबानी जंग छिड़ी हुई थी। दोनों ही प्लेटफॉर्म के यूजर अपने आप को बेहतर और दूसरे को कम बता रहे थे। यह मुद्दा तब बढ़ा हो गया जब खुद को टिकटॉक स्टार कहने वाले लड़के आमिर सिद्दिकी ने यह बोल दिया कि, ‘टिकटॉक का कॉन्टेंट यू-ट्यूब वीडियो से ज्यादा बेहतर और इंटरटेनिंग होता है।’ इस बयान के बाद प्रसिद्ध यू-ट्यूबर कैरीमिनाटी ने अपनी रोस्ट वीडियो बनाते हुए TikTok ऐप समेत आमिर सिद्दिकी को भी बुरी तरह से धोया। इस वीडियो ने सफलता के कई रिकॉर्ड बना दिए थे, लेकिन YouTube ने इसे डिलीट कर दिया। वहीं इस कैरीमिनाटी की रोस्ट वीडियो के बाद आमिर और टिकटॉक पर बेशुमार मिम और जोक्स बनने लगे।
एसिड अटैक
इन दिनों ट्वीटर पर #BanTikToklnlndia ट्रेंड कर रहा है। और इसकी वजह है टिकटॉक सेलिब्रेटी कहे जाने वाले फैज़ल सिद्दिकी की एक संगीन वीडियो। इस वीडियो में फैज़ल ने क्रिऐटिविटी के नाम पर एक ऐसी वीडियो बना डाली जिसमें लड़की द्वारा लड़के का प्यान ठुकराए जाने पर उसके चेहरे पर कोई प्रद्धार्थ फेका गया है, और प्रद्धार्थ से उस लड़की का चेहरा खराब हो गया। इस वीडियो को एसिड अटैक जैसे जघन्य अपराध से जोड़कर देखा जा रहा है और फैज़ल पर ‘एसिड अटैक’ को ग्लोरिफाई करने का आरोप लगाया गया है। इस वीडियो को लेकर अब राष्ट्रीय महिला आयोग भी मैदान में कूद पड़ी है और फैज़ल सिद्दिकी व उसकी वीडियो के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही टिकटॉक को बैन करने की भी मांग कर रही है।
बीते दिनों में हुए इन वाकयों के बाद पूरे देश में लोग TikTok की धूं-धूं कर रहे हैं और इस ऐप को खराब रेटिंग देते हुए इसे अपने फोन से डिलीट कर रहे हैं। आपको बता दें कि टिकटॉक लगातार सुर्खियों में छाया ही रहता है। इस ऐप पर परोसे जा रहे कंटेंट को लेकर कई बार सवाल भी उठ चुके हैं। वहीं दूसरी ओर टिकटॉक के चीनी ऐप होने के चलते भी इसके प्रति लोगों की नफरत बढ़ रही है तथा देश में फैले कोरोना वायरस की वजह से टिकटॉक का डिलीट कर गुस्सा निकाला जा रहा है।




















