
इंडियन ओवर-द-टॉप (OTT) मार्केट में तेजी से अपने नाम को मजबूत करने वाली देशी OTT कंपनी Zee5 ने एक शानदार ऑफर की घोषणा की है। दरअसल, कंपनी आधी कीमत में जी5 प्रीमियम का वार्षिक सब्सक्रिप्शन उपलब्ध करा रही है। इस ऑफर की घोषणा ओटीटी प्लेटफॉर्म के तीन साल पूरे होने की सालगिरह का जश्न मनाते हुए की है। कंपनी ने बताया है कि कोई भी ग्राहक Zee5 प्रीमियम का सालाना सब्सक्रिप्शन सिर्फ कीमत का 50 प्रतिशत देकर खरीद सकता है।
डिस्काउंट के बाद कीमत
अगर बात करें जी5 प्रीमियम के सालाना सब्सक्रिप्शन की तो इसकी कीमत 999 रुपए है। लेकिन, फिलहाल कंपनी वार्षिक प्लान को 50 प्रतिशत की छूट के साथ 499 रुपए में दे रही है। ध्यान रहे कि यह ऑफर सिर्फ 28 फरवरी तक ही वैध है। इसे भी पढ़ें: सिर्फ 5 प्वाइंट में जानें अभी क्यों न लें सस्ता 5G स्मार्टफोन?
Enjoy unlimited choices in entertainment at ₹499/year with @zee5premium’s 3rd year #AnniversaryCelebrations ?❤️ ??
Subscribe Now!! pic.twitter.com/vkC7RySmOK— ZEE5 (@ZEE5India) February 13, 2021
बता दें कि कंपनी सालाना सब्सक्रिप्शन के अलावा किसी भी प्लान पर डिस्काउंट ऑफर नहीं कर रही है। इसका मतलब यह प्लान्स पहले की तरह ही मिल रहे हैं लेकिन अगर आप वार्षिक प्लान लेते हैं तो इसकी कीमत आधी हो गई है।
कुल तीन प्लान
साथ ही आपको बता दें कि एक साल के अलावा Zee5 Premium के पास दो और प्लान हैं, जिसमें एक महीने वाले प्लान की कीमत 99 रुपए और तीन महीने वाले प्लान की कीमत 299 रुपए है। इसे भी पढ़ें: क्या है कैमरे के Megapixel की पूरी कहानी? जानें स्टेप बाय स्टेप
विदेशी ओटीटी को चुनौती
जी5 पर कुछ समय से ऐसा कंटेंट पेश किया जा रहा है, जिससे यह सीधे तौर पर विदेशी ओटीटी की ओरीजनल फिल्मों मुकाबला कर रहा है। 2020 में जी5 पर ‘चिंटू का बर्थडे’, ‘चुड़ैल्स’, ‘तैश’, ‘स्टेट ऑफ सीज: 26/11’ जैसे कंटेंट पेश किए गए थे।
नई फिल्मों के अलावा जी5 प्रीमियम मेंबर्स सभी ALT Balaji के सभी शोज, जिंदगी टीवी शो, लाइव टीवी, किड्स और टीवी शो को टेलीकास्ट से पहले एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा Zee5 प्रीमियम मेंबर्स एक बार में पांच डिवाइस पर कंटेंट को देख सकते हैं। मतलब एक सब्सक्रिप्शन लेने पर 5 लोग इसे एक्सेस कर सकते हैं।


















