ZTE Blade A5 2019 लॉन्च, यहां देखें इस सस्ते फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Join Us icon
ZTE Blade A5 2019 official launched specifications price 8mp selfie camera

चीनी स्मार्टफोन कंपनी ZTE ने इसी महीने की शुरूआत में अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपने स्मार्टफोंस की खेप को बढ़ाते लो बजट स्मार्टफोन Blade A7 पेश किया था। यह फोन कपंनी के सबसे सस्ते वॉटरड्रॉप नॉच वाले स्मार्टफोंस में से एक है जो फिलहाल सिर्फ चीनी बाजार में ही सेल के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के ग्लोबल मार्केट में आने से पहले ही कंपनी ने अपनी ब्लेड सीरीज़ को बढ़ाते हुए एक और नया स्मार्टफोन Blade A5 2019 भी लॉन्च कर दिया है। यह फोन रशियन बाजार में उतारा गया है जो आने वाले दिनों में अन्य मार्केट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

डिजाईन

ZTE की ओर से Blade A5 2019 को लो बजट सेग्मेंट में उतारा गया है। कंपनी ने इस फोन को नॉच ​स्टाईल से दूर रखा है। Blade A5 2019 में किसी भी तरह की कोई नॉच नहीं दी गई है तथा यह फोन नैरो बेजल्स वाले डिजाईन पर पेश किया गया है। फोन डिसप्ले के चारों ओर बॉडी पार्ट मौजूद है। आपको बता दें कि इन दिनों टेना पर लिस्ट हुआ Xiaomi Redmi 7A भी ऐसे ही नैरो बेजल्स वाले डिजाईन पर बना दिखाया गया है।

ZTE Blade A5 2019 official launched specifications price 8mp selfie camera

ZTE Blade A5 2019 सिंगल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो फोन के बैक पैनल पर बाईं ओर मौजूद है। इस कैमरा सेंसर के ठीक नीचे फ्लैश लाईट दी गई है। फोन के बैक पैनल पर ​कोई भी फिजिकल फिंगर​प्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। बैक पैनल पर ही नीचे की ओर स्पीकर दिया गया है। वहीं फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन मौजूद है।

स्पेसिफिकेशन्स

ZTE Blade A5 2019 को कंपनी द्वारा 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.45-इंच की एचडीप्लस डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को मीफेवर 9.0 यूआई आधारित एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ यूनिएसओसी एससी9863ए चिपसेट पर रन करता है। यह भी पढ़ें : Xiaomi ला रही है बेहद ही सस्ता फोन Redmi 7A, कीमत हो सकती है 6,000 से भी कम

कंपनी की ओर से Blade A5 2019 को ​रशिया में 2जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। यह फोन 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो ZTE Blade A5 2019 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

ZTE Blade A5 2019 official launched specifications price 8mp selfie camera

ZTE Blade A5 2019 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी सपोर्ट करता है। 3.5एमएम हैडफोन जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 2,600एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन अनलॉकिंग के लिए Blade A5 2019 में फिंगरप्रिंट स्कैनर या फेस अनलॉक फीचर नहीं दिया गया है। ज़ेडटीई ने अपने नए फोन को ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया है। रशियन मार्केट में इस फोन की कीमत भारतीय कंरसी अनुसार 7,000 रुपये के करीब है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here