
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जेडटीई ने अपने कम बजट वाले 4जी स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। कंपनी की ओर से जेडटीई प्रेस्टीज़ 2 लॉन्च कर दिया गया है। फिलहाल यह फोन अमेरिकी बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हुआ है जहां इसकी कीमत 79.99 डॉलर है जो भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 5,200 रुपये है।
6जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर काम करेगा एचटीसी यू
जेडटीई प्रेस्टीज़ 2 कंपनी का कम बजट वाला 4जी फोन है। इसकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे 854 x 480 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5-इंच की एफडब्ल्यूवीजीए स्क्रीन पर पेश किया गया है। यह फोन एंडरॉयड मार्शमेलो पर पेश किया गया है जो 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट पर कार्य करता है।
फोन में 2 जीबी रैम उपलब्ध है तथा बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें ऐड्रेनो 304 जीपीयू दिया गया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 16जीबी की है जिसे कार्ड के जरिये 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा इतने का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है।
स्वाईप ने लॉन्च किया कनेक्ट नियो 4जी, माइक्रोमैक्स को देगा टक्कर
कंपनी की ओर से इसमें क्वीक चार्ज 2.0 सपोर्ट के साथ 2,035एमएएच की बैटरी दी गई है तथा 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ ही यह फोन बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा इस बात की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन कीमत के लिहाज से कहा जा सकता है कि इंडियन मार्केट में इसका मूल्य 5 हजार के करीब ही होगा।



















