
पिछले कई माह से लेनोवो जुक के नए मॉडल की जानकारियां आ रही हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार कंपनी जुक ऐज को लॉन्च करने वाली है। हाल में कंपनी के सीईओ चैंग चेंग ने वेईबो के माध्यम से इस फोन के बारे में जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने लॉन्च तिथि का भी खुलासा कर दिया है। चैंग द्वारा फोन की नई तस्वीर शेयर की गई है और यह भी बताया गया है कि अगले सप्ताह इस फोन को मोबाईल बाज़ार में उतारा जा सकता है। गौरतलब है की ज़ुक ऐज चीनी सर्टिफिकेशन साइट टेना पर पहले ही लिस्ट किया जा चुका है।
चेंग ने वेईबो पर जो फोटो शेयर किया है उसमें फोन को स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। ज़ुक ऐज का फ्रंट और बैक पैनल दोनों पैनल के साथ पैकेजिंग भी दिखाई गई है। उन्होंने यह भी बताया है कि यह एक स्लिम डिजाइन वाला फोन होगा।
जहां तक फीचर की बात है तो इस बारे में कंपनी ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन आशा है कि इस फोन को 6जीबी रैम और 64जीबी व 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।
अब तक मिली खबर के अनुूसार लेनोवो ज़ुक ऐज में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट देखने को मिलेगा। इसके साथ ही यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट आधारित हो सकता है। फिलहाल बाजर में बहुत ही कम फोन नुगट आॅपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध हैं।
6 दिसंबर को लॉन्च होगा हेलियो पी10 चिपसेट वाला मीजू एम5 नोट
फोन में 1080पी रेजुलेशन वाला 5.5-इंच की एलसीडी स्क्रीन देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंटशूटर दिया जा सकता है।



















