Exclusive: Vivo V29 Pro में मिलेगा 50MP Selfie कैमरा और 12GB RAM, होने वाला है इंडिया में लॉन्च

Vivo V27 Pro
Highlights
  • Vivo V29 Pro सीरीज का सबसे बड़ा मॉडल होगा।
  • वीवो वी29 प्रो में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगी।
  • फोन 66W fast charging से लैस होगा।

Vivo V29 series लॉन्च के लिए तैयार है। अगले महीने यानी जून के शुरूआती दिनों में यह सीरीज़ ग्लोबली लॉन्च हो सकती है जिसके कुछ समय बाद ही इसकी इंडिया में एंट्री हो जाएगी। 91मोबाइल्स ने आज ही इस सीरीज़ के Vivo V29 Lite 5G फोन से जुड़ी एक्सक्लूसिव खबर पब्लिश की है। वहीं अब हमें सीरीज़ के सबसे बड़े मॉडल Vivo V29 Pro की भी विशिष्ट जानकारी प्राप्त हो गई है। टिपस्टर सुधांशू के हवाले से वी29 प्रो की कई स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा उठा दिया गया है जिनकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Show Full Article

वीवो वी29 प्रो लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7″ Curved OLED Screen
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • 64MP triple rear और 50MP front Camera
  • 5000mAh battery और 66W fast charging
  • स्क्रीन – हमें मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार Vivo V29 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच की लार्ज स्क्रीन दी जाएगी। यह स्क्रीन 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली होगी जो कर्व्ड ओएलईडी पैनल पर बनी होगी। वी29 प्रो में यूजर्स को 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगी।

    मैमोरी वेरिएंट – Vivo V29 Pro को लेकर बताया गया है कि यह मोबाइल फोन 12जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च होगा जिसके साथ 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। हालांकि उम्मीद कर सकते हैं कि यह वीवो स्मार्टफोन एक से अधिक मैमोरी वेरिएंट्स में मार्केट में एंट्री लेगा।

    कैमरा – फोटोग्राफी के लिए वीवो वी29 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। इस सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर देखने को मिलेगा वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo V29 Pro 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा।

    बैटरी – Vivo V29 Pro में 5,000एमएएच बैटरी दी जाएगी। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए वी29 प्रो में 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिलेगी।

    Key Specs

    vivo V29 Pro
    Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 | 12 GBProcessor
    6.7 inches (17.02 cm) Display
    64 MP + 8 MP + 2 MPRear camera
    50 MPSelfie camera
    5000 mAh Battery
    See Full Specs

    Best Competitors

    vivo V27 Pro Rs. 37,999
    91%
    vivo S16 Pro Rs. 39,190
    93%
    vivo V26 Pro Rs. 42,990
    0%
    See All Competitors
    vivo V29 Pro Price, Launch Date
    Expected Price:Rs. 43,990
    Release Date:07-Jun-2023 (Expected)
    Variant:12 GB RAM / 256 GB internal storage
    Phone Status:Rumoured

    LEAVE A REPLY