24,680 नए गांवों को मिलेगी BSNL 4G Services, लगेंगे सैकड़ों मोबाइल टॉवर! हुई 1.64 लाख करोड़ पैकेज की घोषणा

Join Us icon
BSNL 4G in india on 1 lakh sites with TCS equipment

BSNL 4G Services से जुड़े कई बड़े फैसले केंद्र सरकार ने लिए हैं जो यकिनन बीएसएनएल के अच्छे दिन लाने वाले हैं। केंद्रीय कैबिनेट ने बीएसएनएल कंपनी को 1.64 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की मंजूरी दी है जो कंपनी अपनी नेटवर्क और सर्विस की बेहतरी में लगाने वाली है। नई प्लानिंग के तहत अब 24,680 गांवों में BSNL 4G Services शुरू की जाएगी तथा देशभर में 19,722 नए Mobile Tower लगाए जाएंगे। केंद्र सरकार ने Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) और Bharat Broadband Network (BBNL) के विलय पर भी मंजूरी दे दी है।

BSNL 4G Services

5G in India बेहद जल्द सच होने जा रहा है। Jio, Airtel और Vi जैसी कंपनियां जहां 5G Services लॉन्च करने की तैयारी कर रही है वहीं देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अभी पूरे देश में अपना 4G Network भी चालू नहीं कर पाई है। साधनों के अभाव में जी रही बीएसएनएल के पुनः प्रवर्तन के लिए कल केंद्रीय कैबिनेट ने कई बड़े फैसले लिए हैं। इनके तहत BSNL को बड़ी वित्तिय सहायता प्रदान की जाएगी तथा कंपनी देश में नए मोबाइल टॉवर लगाकर दूर दराज के ईलाकों में अपनी 4G Services की शुरूआत करेगी।

1 64 lakh crore revival package for bsnl 4g services in village approved by cabinet

दूरसंचार मंत्री अश्वनी वैषव ने बताया है कि कैबिनेट के फैसले के बाद अब देश के 24,680 गांवों को BSNL 4G Services प्रदान की जाएगी। इन क्षेत्रों में 4जी सर्विस देने के लिए कंपनी को 26,316 करोड़ रुपये के पैकेज की मंजूरी दे दी गई है। सिर्फ इतना ही नहीं 6,279 ऐसे गांव में चुने गए हैं जहां अभी फिलहाल 2G और 3G सर्विस ही मौजूद है तथा इन गांवों को भी अपग्रेड करते हुए इनमें 4जी नेटवर्क चालू किया जाएगा। प्राप्त जानकारी अनुसार देश में 4जी सेवाएं चालू करने तथा अपनी सर्विस बेहतर करने के लिए बीएसएनएल 19,722 नए मोबाइल टॉवर भी लगाएगी।

union budget 2022 government provide 44720 crore rupee to bsnl 4g spectrum restructuring

1.50 लाख करोड़ का फंड

पूरे भारत में BSNL 4G Services देने के लिए केंद्र सरकार ने कंपनी को बेहद तगड़ा पैकेज भी दिया है। 4G सर्विस के लिए जरूरी उपकरण लगाने और तकनीकी उन्नयन के लिए सरकार की तरफ से बीएसएनएल को 26 हजार करोड़ की मोटी रकम ​दी जाएगी। इसके अलावा भी दूरदराज के क्षेत्रों तथा ग्रामीण ईलाकों में वायरलाइन सर्विस देने के लिए भी परियोजनाएं लगाई जाएंगी जिसके लिए बीएसएनएल को 13,789 करोड़ रुपये बतौर इक्विटी उपलब्ध कराए जाएंगे। केंद्र से मिली इस मदद के बाद बीएसएनएल का इक्विटी आधार 40,000 करोड़ से बढ़कर 1.50,000 करोड़ हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here