22,000mAh Battery के साथ आया यह तगड़ा टैबलेट, सिंगल चार्ज में कर लेगा 60 दिन तक काम!

Join Us icon
Blackview-Active-8-Pro-tablet-launched-with-22-000-mAh-battery
Highlights

  • डिवाइस में 8GB रैम + 256gb स्टोरेज का सपोर्ट है।
  • इसमें 16.48 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
  • टैब में 1440 घंटे का स्टैंडबाई टाइम मिल सकता है।

अपने ताबड़तोड़ फीचर्स के लिए नाम रखने वाली कंपनी Blackview ने एक तगड़ा टैबलेट बाजार में उतारा है जिसकी एंट्री Blackview Active 8 Pro नाम से हुई है। डिवाइस को खास 22,000एमएएच बैटरी के साथ लाया गया है यानी कि यूजर्स कई दिनों तक टैब को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, आगे इसके सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत को विस्तार से जानते हैं।

Blackview Active 8 Pro स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: डिवाइस के स्पेसिफिकेशन के बात करें तो इस तगड़े टैब में 10.36 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 2,000 X 1,200 का पिक्सेल रिजॉल्यूशन मिल जाता है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस मीडियाटेक MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है। परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए इसमें ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम भी दिया है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8GB रैम + 256gb तक इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट सपोर्ट भी मिलता है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस 16.48 मेगापिक्सल के फ्रंट और रियर कैमरा लेंस के साथ आता है। यानी कि यूजर्स बेहतरीन इमेज और फ्रंट कैमरा के साथ मीटिंग और अन्य कार्य कर सकते हैं।
  • बैटरी: डिवाइस में लंबी चलने वाली 22000mAh बैटरी 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस बैटरी की मदद से 1440 घंटे का स्टैंडबाई टाइम मिल सकता है। यानी कि आप कई दिनों तक डिवाइस को चला सकते हैं।
  • सुरक्षा: सुरक्षा के लिए ip68 और ip69k रेटिंग भी मिलती है।
  • अन्य: अन्य फीचर की बात करें तो इसमें हरमन कार्डन के स्पीकर मौजूद हैं। कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम 4G सपोर्ट, ओटीजी, एनएफसी, एफएम रेडियो का सपोर्ट भी दिया गया है।
  • OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो टैब लेटेस्ट एंड्राइड 13 पर रन करता है।

Blackview Active 8 Pro की कीमत

Blackview Active 8 Pro टैबलेट को कंपनी ने US$239.99 यानी करीब 19,000 रुपये कीमत पर बाजार में उतारा है। अगर आप टैब को खरीदना चाहते हैं तो अली एक्सप्रेस वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं। हालांकि कंपनी ने ऐलान किया है कि डिवाइस को 10 जुलाई को ग्लोबल तौर पर पेश किया जाएगा। यह भी बता दें कि अभी आर्डर करने पर आपको डिलेवरी के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here