जानें क्यों नहीं है एप्पल आईफोन 8 बेस्ट च्वाइस

Join Us icon

पिछले कई महीनों से चली आ रही हलचल के बाद आखिर एप्पल ने आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन 10 लॉन्च कर ​ही दिया। इसी के साथ कंपनी ने भारतीय बाजार में इन फोन की उपलब्धता की भी जानकारी दे दी है। आइफोन 8 और आईफोन 8 प्लस 29 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होंगे जहां इनकी शुरुआती कीमत 64,000 रुपये है। कई उपभोक्ता हैं जो आईफोन का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में कई उपभोक्ता यह जानना चाहेंगे कि क्या आईफोन 8 खरीदारी के लायक हैं या नहीं? तो मेरे हिसाब से नहीं। हालांकि इस बात को सुनकर आपको थोड़ा अचरज जरूर होगा। परंतु आगे जो हमने कारण बताए हैं उन्हें जानकर आप भी यही कहेंगे।

1. डिजाइन: किसी भी फोन के लुक देखकर आप फीचर के बारे में आगे बढ़ते हैं। हालांकि यह फोन खराब नहीं है लेकिन लुक में नयापन नहीं है। पिछले फोन के समान ही है। सिर्फ बैक पैनल ग्लास का मिलेगा। हालांकि याद रहे कि ग्लास पैनल में उंग्लियों के निशान बहुत जल्दी आते हैं।

आईफोन की दसवीं सालगिरह पर एप्पल ने पेश किए ये 5 अनूठे डिवाईस

2. कैमरा: आशा की जा रही थी कि एप्पल सबसे कम रेंज के आईफोन को भी डुअल कैमरे के साथ पेश करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ पिछले साल वाला ही कैमरा सेटअप देखने को मिला। 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। हालांकि कंपनी का दावा है कि यह पहले से ज्यादा बेहतर तस्वीर लेने में सक्षम है लेकिन सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद पुराने फोन में भी कैमरा बेहतर हो जाएगा।

एप्पल ने लॉन्च किया अब तक का सबसे शानदार फोन iPhone X, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ

3. स्क्रीन: फोन की स्क्रीन साइज में भी कंपनी ने कुछ भी बदलाव नहीं किया है। यह फोन भी 4.7 इंच स्क्रीन के साथ ही उपलब्ध है।

4. कीमत: एप्पल आइफोन 8 की शुरुआती कीमत 64,000 रुपये है। हालांकि इस कीमत में 64जीबी की मैमोरी है जिसे कम नहीं कह सकते। फिलहाल यह पुराने फोन से लगभग 15,000 रुपये ज्यादा है।

इस तरह आप देख सकते हैं कि फोन में आपको बहुत कुछ नया मिल नहीं रहा। आईफोन 8 में विशेष रूप से प्रोसेसर अपग्रेड है। इस बार कंपनी ने ए11 बाईकॉन चिपसेट का उपयोग किया है। रैम और बैटरी की जानकारी कंपनी देती नहीं है।

ऐसे में यदि आप आईफोन 8 खरीदारी का मन बना रहे हैं तो मेरे हिसाब से आईफोन 7 प्लस ज्यादा बेहतर कहा जाएगा जिसमें डुअल कैमरा उपलब्ध है और बड़ी स्क्रीन के साथ आपको कई नए फीचर्स मिलेंगे। भारतीय बाजार में आईफोन 7 प्लस की शुरुआती कीमत 59,000 रुपये है।

No posts to display