Mukesh Ambani ने छोड़ा Jio का साथ, यहां जानें इनके 5 बड़े काम

Jio का नाम जब भी जेहन में आता है तो साथ में एक और शख्स का चेहरा याद आता है। यह शख्स है रिलायंस जिओ के चेयरमैन Mukesh Ambani! Reliance Jio की सफलता के पीछे इसी इंसान का हाथ है। देश में हर व्यक्ति तक Internet पहुंचाने का श्रेय भी रिलायंस जिओ और मुकेश अंबानी को ही जाता है। साल 2016 में अस्तित्व में आए Jio 4G Network को बुलंदी पर ले जाने वाले कंपनी चेयरमैन मुकेश अंबानी अब अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं और उनकी कार्यभार संभालने आए हैं मुकेश के बेटे Akash Ambani. आकाश अंबानी ने इस कंपनी के विस्तार में काफी काम किया है और अब इन्हें रिलायंस जिओ के बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया जा चुका है। इस नई जेनरेशन के आने से पहले Jio के 5 साल के सफर में Mukesh Ambani की अगुवाई में कंपनी ने क्या-क्या उपलब्धियां हासिल की है, उसके कुछ अहम पहलुओं पर हमने आगे बात की है।
4G Service
Reliance Jio इंडिया की पहली टेलीकॉम कंपनी थी, जिसमें देश में 4G Network के जरिये शुरूआत की थी। अन्य दूरसंचार कंपनियां जब 2G और 3G सर्विस दे रही है उस वक्त जिओ एकमात्र ऐसी कंपनी बनकर आई थी, जिसमें सिर्फ अपने नेटवर्क पर सिर्फ 4जी सर्विस चालू की थी। जिओ आने के बाद से ही देश में 4G LTE का विस्तार तेजी से हो पाया है। Airtel, BSNL, Vodafone और Idea जहां 3जी मुहैया करा रही थी वहां सीधे 4जी सर्विस लेकर आना इंडियन टेलीकॉम मार्केट में एक बड़ी छलांग थी।
Jio के आने से पहले Mobile Phone पर एक पूरी फिल्म ही ऑनलाईन देख लेना बहुत बड़ी चीज होती थी, लेकिन आज के वक्त में देश की बड़ी आबादी अपने सभी काम ऑनलाईन ही करने लगी है। फिल्म, वेब सीरीज़ और गेम्स सभी ऑनलाईन तरीके से ही इस्तेमाल हो रहे हैं और वो भी बिना बफरिंग के, यह सब 4G Service की वजह से ही संभव हो पाई है। Jio Sim पाने के लिए दुकानों के बाहर लंबी-लंबी लाईनें लगी थी, जो जिओ से पहले कभी नहीं हुआ था।
Cheap Internet
Mukesh Ambani की Jio ही है जिसने इंडिया में इंटरनेट डाटा का इतना सस्ता किया है। याद हैं वो दिन जब पूरे महीने के लिए कुछ जीबी डाटा मिलता था और इंटरनेट का यूज़ बहुत ही सोच समझकर करना पड़ता था? लेकिन रिलायंस जिओ के आने के बाद पूरा बाजार ही बदल गया। जिओ नेटवर्क पर न सिर्फ बेहद सस्ता इंटरनेट मिला था बल्कि भारतीय लोगों ने जिंदगी में पहली बार जिओ नेटवर्क के जरिये ही अपने मोबाइल फोन पर भरपूर इंटरनेट डाटा का स्वाद चखा था। कंपनी ने कई हफ्तों तक अपने यूजर्स को 4G Internet Free दिया था।
मुफ्त इंटरनेट और वो भी फास्ट 4G Speed वाला, यह सब मुकेश अंबानी की अगुवाई में चल रहे जिओ नेटवर्क पर ही मिल पाया है। वहीं कंपनी जब इंटरनेट डाटा का शुल्क भी वसूला, तब वह भी अन्य कंपनियों की तुलना में बेहद ही ज्यादा सस्ता था। पुरानी फाइल्स खंगाली तो हमे पता चला कि 2016 में जिओ की एंट्री से पहले Vodafone का 1GB 4G data pack 265 रुपये में तथा 2GB data plan 465 रुपये में आता था। वहीं Airtel कंपनी 1.5GB 4G data 347 रुपये में देती थी। इतना डाटा तो आज हम एक दिन में खत्म कर देते हैं।
Free Call
आज हम किसी से बात करते वक्त यह नहीं सोचते की बिल ज्यादा आ जाएगा या फिर बैलेंस खत्म हो जाएगा। पहले किसी से फोन कॉल पर बात करने के लिए टॉकटाईम रिचार्ज करवाने पड़ते थे, लेकिन Jio के आने के बाद से वॉयस कॉलिंग पूरी तरह से फ्री हो गई है। पहले सभी कंपनियां कॉलिंग का शुल्क वसूलती थी लेकिन मुकेश अंबानी की जिओ के बाद अन्य कंपनियों को भी मजबूरन वॉयस कॉलिंग फ्री करनी पड़ी है।
फ्री कॉलिंग के साथ ही अब पूरे देश में कोई भी व्यक्ति राज्य बदलने की टेंशन तथा रोमिंग के डर के बिना कहीं भी घूम सकता है। पहले स्टेट बदलते ही कॉल मिलाने या रिसीव करने पर पेलेंटी चुकानी पड़ती थी लेकिन अब सबकुछ रोमिंग फ्री है। Reliance Jio ने ही इस ट्रेंड की शुरूआत की है कि मोबाइल ऑपरेटर इंटरनेट डाटा का शुल्क तो लेते हैं लेकिन वॉयस कॉलिंग पूरी तरह मुफ्त हो चुकी है तथा SMS सर्विस भी भरपूर मिल रही है।
JioPhone
0 रुपये में 4G Phone! यह सुनने में किसी सपने जैसा ही लगता है लेकिन मुकेश अंबानी ने इस सपने को सच करके दिखाया था। रिलायंस जिओ ने अपनी पहली ही सालगिरह पर 4G Feature Phone JioPhone पेश किया था जो 1500 रुपये की सिक्योरिटी मनी डिपॉजिट के बाद ज़ीरो रुपये में सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। बता दें कि यह जियोफोन सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला नंबर वन 4जी फीचर फोन बना था।
JioPhone की सफलता के कंपनी इसका एडवांस वर्ज़न JioPhone 2 भी लाया गया और पिछले साल ही कंपनी ने Google के साथ मिलकर बनाया गया Ultra Affordable 4G SmartPhone JioPhone Next भी लॉन्च कर दिया है। खासतौर पर इंडियन यूजर्स के लिए बनाया यह स्मार्टफोन Pragati OS पर काम करने वाला दुनिया का पहला मोबाइल फोन है। बाजार में इस स्मार्टफोन को बंडल ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है।
Jio 5G
इंडिया में 5G Network आने को तैयार है। केंद्र सरकार की ओर से 5G Spectrum Auction को मंजूरी मिल चुकी है और टेलीकॉम कंपनियां बेहद जल्द 5जी नेटवर्क शुरू कर देगी। जब देश में 5G Trials चल रहे थे तब मुकेश अंबानी की अगुवाई में Reliance Jio ने सफलता पूर्वक सभी तरह के टेस्ट पास करते हुए सुपरफास्ट 5G Internet Speed को अचीव किया था। जिओ ही थी जिसने दावा किया था 5जी को मंजूरी मिलते ही वह सबसे पहले 5जी नेटवर्क लॉन्च करेगी।
5जी के अलावा रिलायंस जिओ ने JioFiber को लाकर भी ब्राडबैंड के क्षेत्र बड़ा काम किया था। जिओ फाइबर बेहद ही शानदार प्लान्स के साथ आया था जो कम कीमत में अधिक बेनिफिट्स देता है। जियोफाइबर यूजर को यह फायदा भी मिला है वह टीवी से ही वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। इसी तरह मुकेश अंबानी ने 4K TV Setup Box को लाकर भी अपने यूजर्स को बेमिसाल तोहफा दिया था।