5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाला सस्ता और दमदार स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Tecno Spark 9T स्मार्टफोन को भारत में 9,299 रुपये की इंट्रोडक्टरी प्राइस में लॉन्च किया गया है।

Join Us icon

Tecno ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन Tecno Spark 9T के नाम से पेश किया जाएगा। यह कंपनी के Spark 9 सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है। यह फोन Spark 9 के मुकाबले अपग्रेड होगा, जो कि भारत में कुछ हफ्तों पहले ही लॉन्च किया गया है। Spark 9T स्मार्टफोन का डिजाइन Spark 9 की तरह है। यह फोन डुअल टोन डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस फोन का कैमरा मॉड्यूल गॉल्सी पैनल के साथ पेश किया गया है। फोन के बैक पैनल का दूसरा हि्सा मैट टेक्चर और वर्टिकल स्ट्रिप के साथ आता है। यहां हम आपको Tecno Spark 9T की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और दूसरे डिटेल के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Tecno Spark 9T की कीमत

Tecno Spark 9T स्मार्टफोन को भारत में 9,299 रुपये की इंट्रोडक्टरी प्राइस के साथ पेश किया गया है। यह फोन 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन की सेल 6 अगस्त से अमेजन पर शुरू होगी। यह फोन स्यान और ब्लू कलर में पेश किया गया है।

Tecno Spark 9T स्पेसिफिकेशन्स

tecno-spark-9t-specs

Tecno Spark 9T स्मार्टफोन में 6.6-इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। यह फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। टेक्नो का यह फोन MediaTek Helio G35 SoC के साथ आता है। यह फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Tecno के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। फोन में 3GB वर्चुअल रैम के साथ पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : Redmi 11 Prime 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, कीमत भी होगी कम

यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ पेश किया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP के साथ आता है। रियर कैमरा सेटअप के अन्य दो कैमरा सेंसर 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। Tecno Spark 9T स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 8MP का है। टेक्नो का यह फोन Android 12 पर आधारित HiOS 7.6 पर रन करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here