6 महीने और आगे बढ़ी 5G Trials की डेडलाईन, जनता को मिला Jio, Airtel और Vodafone Idea से तगड़ा झटका!

Join Us icon

कुछ दिनों पहले ही यह खबर सामने आई थी कि भारत में 5G Network आने में अभी लंबा वक्त लग सकता है। भारत सरकार की ओर से 5G Trails के लिए 26 नवंबर तारीख निर्धारित की गई थी लेकिन देश 5जी नेटवर्क का सफल परीक्षण पूरी तरह से संपन्न नहीं पाया है। 5जी ट्रॉयल्स को पूरा करने के लिए टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea ने अतिरिक्त वक्त की मोहलत मांगी थी, वहीं इस ऐवज में अब सरकारी विभाग Department of Telecommunications (DoT) की ओर से ट्रॉयल्स की अंतिम समयसीमा को 6 महीने और आगे बढा दिया गया है।

5G में देरी

इंडिया में 5जी नेटवर्क चालू होने से पहले इनका ट्रॉयल्स होना जरूरी है जिसमें बैंड व अन्य उपकरणों की क्षमता को परखा जा सके। देश की टेलीकॉम कंपनियां Jio, Airtel और Vodafone Idea विभिन्न टेक ब्रांड्स के साथ मिलकर इन ट्रॉयल्स को अंजाम दे रही हैं जो इंडिया के अलग-अलग ईलाकों में किए जा रहे हैं। लेकिन इस वक्त ये ट्रॉयल्स इतनी मात्रा में नहीं हुए हैं जिससे कि इन्हें हरी झंडी दी जा सके। पहले 26 नवंबर 2021 तक ये ट्रॉयल्स पूरे करके सरकार के समक्ष रिपोर्ट पेश करनी थी, लेकिन दूरसंचार कंपनियां ऐसा करने में नाकाम साबित हुई है।

5G Smartphone is not worth in india should not buy

करना होगा 6 महीने का इंतजार

यह 6 महीने का इंतजार High Speed 5G Internet का मजा उठाने के लिए नहीं बल्कि सिर्फ 5जी ट्रॉयल्स पूरा होने के लिए करना होगा। सरकार की ओर से सभी टेलीकॉम कंपनियों को ये ट्रॉयल्स पूरा करने के लिए 6 महीने का और वक्त दिया गया है जो अब मई 2022 में पूरा होगा। यहां आपको समझना होगा कि यदि इन 6 महीनों में ट्रॉयल्स सफलतापूर्वक पूरे हो जाते हैं तो उसके बाद ही इंडिया में 5G spectrum auctions शुरू हो पाएगा। और जब स्पेक्ट्रम बंट जाएंगे, उसके बाद ही रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियां इस नेटवर्क पर स्वीच होकर अपनी 5जी सर्विस शुरू कर पाएगी।

5G Smartphone is not worth in india should not buy

गौरतलब है कि अभी ये टेलीकॉम कंपनियां 3500MHz band पर अपने 5जी ट्रॉयल कर रही हैं। वहीं आने वाले दिनों में 700MHz band समेत 3.3GHz और 3.6GHz millimeter wave पर भी 5G Trails किए जाने की उम्मीद है। बहरहाल अभी देखना यह होगा कि क्या ये टेलीकॉम कंपनियां और इस क्षेत्र में सक्रिय अन्य टेक ब्रांड्स आने वाले 6 महीनों में इंडिया में 5जी ट्रॉयल्स को सफलता पूर्वक पूरा कर पाएंगे या नहीं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here