
5G Internet चलाने के लिए इंडियन मोबाइल यूजर बेताब है। जब से सुना है कि 5जी इंटरनेट स्पीड मौजूदा 4G Speed से 10 गुणा अधिक हो सकती है जिसमें पूरी फिल्म चंद मिनटों में ही डाउनलोड की जा सकेगी, तब से ही सुपर फास्ट 5जी इंटरनेट का मजा चखने को लोग तैयार बैठे हैं। 5G Spectrum Auction में Jio, Airtel और Vi को 5जी स्पेक्ट्रम आंवटित हो चुके हैं और इनमें 700 MHz 5G Bands व 26GHz 5जी बैंड भी शामिल हैं। अब सबके मन में सवाल है कि रिलायंस जिओ, एयरटेल या वीआई में कौन-सी कंपनी कितनी फास्ट 5जी इंटरनेट स्पीड देने वाली है। आगे हमने ऐसे ही सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश की है।
खबर में खास :
- 5G Service India में कब से शुरू होगी?
- कौन सी टेलीकॉम कंपनी सबसे पहले 5G Network मुहैया करवाएगी?
- इंडिया में 5G Internet Speed क्या होगी?
- Reliance Jio 5G Plan
- Airtel 5G Plan
- Vi 5G Plan
5G in India
Jio 4G के मामले में खुद को नंबर वन साबित कर चुकी है और अब 5G Service में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है। दरअसल कंपनी के मौजूदा चेयरमैन Aakash Mukesh Ambani ने कह दिया है कि वह देश में सबसे पहले 5जी सर्विस उपलब्ध कराएंगे। 5जी रोलआउट की कोई तय तारीख तो नहीं बताई गई है लेकिन खुसफुसाहट है कि 15 अगस्त को 5G in India से जुड़ी कोई बड़ी अनाउंसमेंट हो सकती है। यह भी पढ़ें: 5G चलाने से पहले जरूर जान लें, किन फ्रीक्वेंसी बैंड्स पर काम करेगा आपका 5G Phone और 5G SIM
Jio 5G Plan
रिलायंस जिओ ने 5G Spectrum Auction में सबसे ज्यादा 24,740 MHz स्पेक्ट्रम खरीदे हैं जिनकी कीमत 88,078 करोड़ है। इंडिया में कुल 22 टेलीकॉम सर्किल बने हैं और जिओ ने सभी 22 सर्किल्स के लिए 5जी स्पेक्ट्रम खरीद लिए हैं। जिओ ने सबसे स्ट्रॉन्ग व लंबी रेंज देने वाले 700 MHz 5G Band से लेकर सबसे फास्ट इंटरनेट देने वाले 26 GHz High frequency bands को खरीद डाला है।
यानी यह साफ है कि रिलायंस जिओ 5जी नेटवर्क न सिर्फ सिग्नल व कवरेज में मजबूत होगा बल्कि साथ ही इंटरनेट स्पीड के मामले में भी सुपर फास्ट होगा। बता दें कि 5G Trails के दौरान भी Jio 1 Gbps Speed अचीव कर चुका है।
Airtel 5G Plan
जिओ ने जहां देश की सभी 22 सर्किल्स में स्पेक्ट्रम खरीदे हैं वहीं भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने कम आबादी वाले शहर व कस्बों को अपना मुख्य टारगेट रखा है। एयरटेल ने मिडबैंड स्पेक्ट्रम में अधिक रूचि दिखाई है। बता दें कि इन बैंड्स पर 900 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड हासिल की जा सकती है तथा इनका
नेटवर्क कवरेज एरिया भी हाई फ्रीक्वेंसी बैंड्स से अधिक है।
गौरतलब है कि एयरटेल के पास मौजूद मिड फ्रीक्वेंसी बैंड्स हाई बैंड की तुलना में सस्ते भी हैं जो आने वाले समय में कंपनी Low Cost 5G Service तथा Cheap 5G Plans का फायदा दे सकते हैं। बता दें कि Airtel के Nokia साथ मिलकर 700MHz band पर 5G Trails कर चुकी है जिसमें दो टेस्टिंग साइट्स के बीच दूरी 40 किलोमीटर की थी।
Vi 5G Plan
Vi ने 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान काफी हद तक साफ कर दिया है कि कंपनी का टारगेट नई 5जी सर्विस के विस्तार के साथ ही मौजूदा 4जी सर्विस को मजबूत करना भी रहेगा। वीआई ने 18,784 करोड़ रुपए के 2,668 MHz स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया। कंपनी ने 17 सर्किल्स में mid-band 5G spectrum (3300 MHz band) लिए हैं तथा 16 सर्किल्स में 26 GHz band mmWave 5G spectrum हासिल किए हैं।

इन्हें देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी गांवों की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में अपनी 5जी सर्विस पर अधिक काम करेगी तथा इसमें इसमें लंबी कवरेज से ज्यादा ध्यान फास्ट इंटरनेट स्पीड पर दिया जा सकता है।





















