
पूरे भारत में 5G Service को धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है। लेकिन, देश के जिन चुनिंदा शहरों में यह High-speed Internet सर्विस शुरु हो चुकी है वहां के यूजर्स को रॉकेट की स्पीड में डाटा यूज करने को मिल रहा है। वहीं, अब UK-based analytics company Opensignal ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि देश में 5G की उपलब्धता से उपयोगकर्ताओं के मोबाइल अनुभव में पहले ही काफी वृद्धि हुई है। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अक्टूबर में भारत में 5G डाउनलोड स्पीड 4G की तुलना में 16.5 गुना तेज थी।
5G download/ upload speeds in India
रिपोर्ट के अनुसार इंडिया में 5G यूजर्स ने 242.1Mbps की औसत मोबाइल स्पीड दर्ज की, जो कि 4G के साथ अनुभव किए गए 14.7Mbps की तुलना में 16.5 गुना तेज है। वहीं, भारत में 5G के लिए टॉप डाउनलोड स्पीड 690.6Mbps थी, जो 4G के लिए टॉप डाउनलोड गति से 11.6 गुना फास्ट है। रिपोर्ट के अनुसार 4G सर्विस की तुलना में 5G ने यूजर्स को बेहतर औसत अपलोड स्पीड उपलब्ध कराई है। वहीं, 5G पर अपलोड 21.2Mbps के औसत के साथ 4G की तुलना में 5.4 गुना अधिक थीं। इसे भी पढ़ें: 5G in India: इन शहरों में फ्री मिल रहा Airtel और Jio 5G network, क्या आपके यहां पहुंचा 5जी
5G speed in India
5G से कनेक्ट होने पर भारत में यूजर्स ने वीडियो स्ट्रीमिंग का अनुभव किया जो ‘बहुत अच्छा’ (65-75) था। 5G की तुलना में, 4G वीडियो एक्सपीरियंस ने ‘फेयर’ (40-55) स्कोर किया। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि देश में मोबाइल मल्टीप्लेयर गेमिंग यूजर्स को 4जी की तुलना में 5जी के साथ बेहतर अनुभव हुआ है। इसके अलावा 5G से कनेक्ट होने पर यूजर्स के पास ‘फेयर’ (65-75) गेम्स का अनुभव था, जिसमें 67.9 स्कोर (100-पॉइंट स्केल पर) था। हालांकि, 4जी से कनेक्ट होने पर यह घटकर ‘खराब’ (40-65) हो गया। इसे भी पढ़ें: Jio-Airtel की छुट्टी करने को तैयार बीएसएनएल, सरकार ने बताई BSNL 5G लॉन्च डेट!
5G services in India
आपको बता दें कि भारत में लंबे समय से प्रतीक्षित 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी अगस्त 2022 में पूरी हुई और उसी वर्ष 1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधिकारिक तौर पर 5G सेवाओं की शुरुआत की थी। इसके अलावा भारत के तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से केवल दो ही अब 5G सेवाएं दे रही है। वहीं, नॉन-स्टैंडअलोन एक्सेस (एनएसए) टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए, एयरटेल व्यावसायिक शुरुआत करने वाली पहली कंपनी थी। इससे अलग Jio ने 5G स्टैंडअलोन एक्सेस (SA) को तैनात करने के लिए चुना है और वर्तमान में 700 MHz बैंड (5G लो-बैंड स्पेक्ट्रम) का उपयोग करने वाली अकेली भारतीय ऑपरेटर है।