5G से 100 गुणा ज्यादा फास्ट है 6G, एक साथ दस हजार HD वीडियो हो सकती हैं स्ट्रीम! जानें 6जी की ताकत

6G सिर्फ सुपर फास्ट इंटरनेट का चेहरा नहीं हैं बल्कि इससे कई गुणा व्यापक तकनीक है। 6जी सिर्फ मोबाइल फोंस को नहीं बल्कि आम ज़िंदगी को एडवांस और फास्ट बनाएगा। VR और AR नॉमर्ल दिनचर्या को अहम हिस्सा बनकर सामने आएंगे तथा कम्यूनिकेशन के साथ ही इंटेलिजेंस और IOT यानि इंटरनेट ऑफ थिंग्स के क्षेत्र में बड़ी क्रांति होगी।

Join Us icon

इंडिया में 5G Trial तेजी से अपना टारगेट पूरा कर रहे हैं। विभिन्न टेक एक्सपर्ट्स व टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर Reliance Jio, Airtel और Vi टेलीकॉम कंपनियां सुपर फास्ट 5G Internet को सबसे पहले पाने की जुगत में लगी है और सरकार द्वारा 5G Spectrum का वितरण किए जाने का इंतजार कर रही है। 5जी आने से पहले अभी भी जहां आधा इंडिया 4G व 2G के बीच झूल रहा है। वहीं दूसरी ओर विश्व के अन्य देश इस तकनीक की नेक्स्ट जेनरेशन 6G Technology पर काम भी शुरू कर चुके हैं और कई पड़ावों को पार करते हुए लगातार सफलता भी पा रहे हैं।

6G की ताकत

अपने पाठकों को समझा देना चाहते हैं कि 6जी सिर्फ सुपर फास्ट इंटरनेट का चेहरा नहीं हैं बल्कि इससे कई गुणा व्यापक तकनीक है। 6G टेक्नोलॉजी को इतना ज्यादा ताकतवर बताया जा रहा है कि इसे पाने के लिए दुनिया के ताकतवर देशों में कुछ इस तरह की होड़ लगी है जैसे कोई इंटरनेट तकनीक नहीं बल्कि नया हथियार बनाया जा रहा हो। यह नेशनल सिक्योरिटी और सेटेलाईट्स कनेक्शन के साथ ही virtual reality (VR) तथा augmented reality (AR) के जरिये होने वाले कार्यो के नए उदाहरण पेश करेगा।

6g internet speed 100 times faster than 5g network

6G सिर्फ मोबाइल फोंस को नहीं बल्कि आम ज़िंदगी को एडवांस और फास्ट बनाएगा। VR और AR नॉमर्ल दिनचर्या को अहम हिस्सा बनकर सामने आएंगे तथा कम्यूनिकेशन के साथ ही इंटेलिजेंस और IOT यानि इंटरनेट ऑफ थिंग्स के क्षेत्र में बड़ी क्रांति होगी। ऐसा भी माना जा सकता है कि 6G आने के बाद रोबोट्स का चलन भी सार्वजनिक किया जा सकता है। जिस तरीके से आज स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी के अलावा स्मार्ट होम अप्लायंस जैसे फ्रिज, लाईट, फैन्स, सीसीटीवी, स्पीकर इत्यादि घर का हिस्सा बनते जा रहे हैं, इसी तरह 6G तकनीक रोबोट्स को भी नॉमर्ल लाइफ का हिस्सा बना सकती है।

6g internet speed 100 times faster than 5g network

6G की शुरूआत

यह सच है कि दुनिया के कई देश 6जी टेक्नोलॉजी पर काम शुरू कर चुके हैं। अमेरिका, चीन व यूरोपियन देश तकनीक की छठीं जेनरेशन पर कई उपलब्धियां भी हासिल कर चुके हैं और इसी कड़ी में चाइना ने एक नया मुकाम हासिल किया है। हाल ही में 6जी टेक्नोलॉजी को लेकर चीनी रिसर्चर्स ने डाटा स्ट्रीमिंग स्पीड पर नया रिकॉर्ड बनाया है। चीन ने तेजी से स्पीन होने वाली हाई फ्रीक्वेंसी रेडियो वेब Vortex mm Waves का यूज़ करते हुए ​महज़ एक सेकेंड में 1TB यानी एक टेराबाइट डाटा 1 किलोमीटर तक ट्रांसपोर्ट किया है।

6g internet speed 100 times faster than 5g network

5G से 100 गुणा ज्यादा तेज 6G

चीन यह दावा कर चुका है कि उसने जिस 6जी टेक्नोलॉजी पर काम किया है वह मौजूदा 5जी की तुलना में 100 गुणा अधिक फास्ट है। रिसर्चर्स की मानें तो उनके द्वारा एक कंपाउड में स्थापित की गई एक्सपेरिमेंटल वायरलेस कम्युनिकेशन लाइन एक साथ 10000 से भी ज्यादा हाई डेफिनिशन यानी HD वीडियो स्ट्रीम करने की क्षमता रखती है। मौजूदा 4जी नेटवर्क की बात करें तो इस तकनीक पर एक बार में 4 से 5 एचडी वीडियो ही बिना बफरिंग के एक साथ लाईव स्ट्रीम कर पाती है।

6g internet speed 100 times faster than 5g network

बर्लिन में भी हो चुका है LG का सफल 6G Test

पश्चिम में बर्लिन भी 6जी के सफल टेस्ट का गवाह बन चुका है। वहीं LG ने टेराहर्ट्ज (THz) स्पेक्ट्रम का यूज़ करते हुए ट्रांसमिशन और रिसेप्शन का सफल प्रदर्शन किया है। wireless 6G terahertz के इस टेस्ट में यूरोपियन रिसर्च लैब Fraunhofer-Gesellschaft भी शामिल रही है। बता दें कि इस टेस्ट के दौरान एक बिल्डिंग की छत पर से तकरीबन 100 मीटर दूर डाटा का ट्रांसफर किया गया था। 6G THz टेक्नोलॉजी पर हुए इस वायरलेस डाटा ट्रांसफर में डाटा का भेजना और रिसीव करना दोनों टेस्ट सफल रहे हैं।

6g internet speed 100 times faster than 5g network

Jio की 6जी प्लानिंग

आपको जानकर हैरानी और गर्व दोनों फिलिंग आ सकती है कि मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली भारतीय कंपनी Reliance Jio 6जी टेक्नोलॉजी के लिए फिनलैंड की University of Oulu के साथ साझेदारी कर चुकी है। इस समझौते के बाद दोनों संगठनों का टारगेट 6जी टेक्नोलॉजी और 6जी इलेबल्ड प्रोडक्ट्स को defence, Aerial and Space communication, Cybersecurity, automotive, industrial machinery, smart device environments के साथ-साथ urban computing and autonomous traffic settings के क्षेत्रों में समाविष्ट करना है। यही ​तकनीक आने वाले समय में इंडियन यूजर्स के लिए काम आने वाली है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here