Electric Scooter explodes: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भारतीय बाजार में जितनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं, उतने ही हादसे भी सामने आ रहे हैं। बीते दिनों में कई ऐसे मामले मिले हैं जहां इलेक्टिक वाहनों में आग लगी है। ऐसा ही एक हादसा अब महाराष्ट्र के वसई इलाके में हुआ है जहां इलेक्टिक स्कूटर को चार्ज करते वक्त उसकी बैटरी में आग लग गई तथा ब्लास्ट हो गया। इस Electric Scooter blast के चलते 7 साल के मासूम की मौत हो गई है।
Electric Scooter Blast
इलेक्टिक स्कूटर के चलते यह बड़ा हादसा महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार अंसारी नाम के एक व्यक्ति ने नया इलेक्टिक स्कूटर खरीदा था। एक रात उसने अपने स्कूटर की बैटरी को चार्ज पर लगा रखा था और चार्जिंग के दौरान अचानक से उस बैटरी में तेज धमाका हो गया। अंसारी का 7 साल का बेटा शब्बीर शाहनवाज इस Battery blast की चपेट में आ गया और भयानक रूप से जल गया।
बैटरी ब्लास्ट की चपेट में आए 7 साल के बच्चे का शरीर 70 प्रतिशत तक झुलस गया था और आननफानन में से नजदीकी अस्पताल में भर्ती करावाया गया। अत्याधिक बर्न होने के कारण बच्चा रिकवर नहीं कर पाया और कुछ दिन अस्पताल में रहने के बाद डॉक्टरों ने उस बच्चे को मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट में हालांकि अभी तक Electric Scooter ब्रांड और मॉडल की जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
Electric Scooter Showroom में आग
पिछले महीने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई थी। यह हादसा इतना बड़ा था कि इसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी तथा तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। यह घटना तेलंगाना के सिकंदराबाद में हुई थी, जहां एक E-Scooter शोरूम इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज की जा रही थी। अचनाक आग लगने से पूरे शोरूम में इस आग ने भयानक रूप ले लिया था और लोगों को कई मंजिला इस इमारत से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी थी।