7,000mAh Battery के साथ लॉन्च हुआ नया Tecno Mobile, फोन में है 6GB RAM और 16MP Camera

टेक्नो ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी तगड़ा 5जी मोबाइल फोन Tecno Pova Neo 5G लॉन्च किया है जिसका प्राइस 15,499 रुपये है। टेक्नो पोवा नियो 5जी 6,000mAh Battery, 50MP Camera, 120Hz Display और MTK Dimensity 810 5G Processor सपोर्ट करता है। वहीं अब कंपनी ने इंटरनेशनल मार्केट में नया Tecno Pova Neo 2 भी पेश कर दिया है।
Tecno Pova Neo 2 price
टेक्नो पोवा नियो 2 कंपनी की ओर से फिलहाल रशियन मार्केट में लॉन्च किया गया है जहां फोन में दो वेरिएंट्स में एंट्री ली है। Tecno Pova Neo 2 बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका दाम RUB 11,990 (तकरीबन 17,000 रुपये) है। इसी तरह Tecno Pova Neo 2 6GB + 128GB वेरिएंट RUB 13,990 (तकरीबन 20,000 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है। इस मोबाइल फोन को Uranolite Gray, Virtual Blue और Orange Magma कलर में लॉन्च किया गया है।
Tecno Pova Neo 2 Specifications
टेक्नो पोवा नियो 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 20.5ः9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 720 x 1640 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.82 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन का डायमेंशन 170.86 x 77.79 x 9.63एमएम है।
Tecno Pova Neo 2 एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो हाईओएस 8.6 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह स्मार्टफोन माली जी52 जीपीयू सपोर्ट करता है। फोन में 6जीबी तक की रैम मैमोरी तथा 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे बढ़ाया भी जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए टेक्नो स्मार्टफोन टेक्नो पोवा नियो 2 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Tecno Pova Neo 2 डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां मोबाइल फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 7,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।