7400mAh बैटरी और 11-इंच की 2.2K स्क्रीन के साथ नया Acer का Tablet हुआ इंडिया में लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/Acer-Iconia-Tab-iM11-price.jpg

Acer का Tablet खरीदना है तो भारतीय बाजार में एक नया ऑप्शन आया है। कंपनी की ओर से Acer Iconia Tab iM11 इंडिया में लॉन्च किया गया है जो मिड रेंज में बेहद शानदार फीचर्स देता है। इस टैबलेट में पावरफुल 7,400mAh Battery और शानदार 11.45-इंच की बड़ी 2.2K स्क्रीन दी गई है। एसर के टैबलेट की कीमत कीमती है और इसकी स्पेसिफिकेशन्स कैसी हैं, ये डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Acer Iconia Tab iM11 प्राइस

एसर आइकोनिया टैब आईएम11 ​भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके 6जीबी रैम मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है जिसके साथ 128जीबी स्टोरेज मिलती है। वहीं 8जीबी रैम वाला एसर का टैबलेट 29,999 रुपये में लॉन्च हुआ है जिसके साथ 256जीबी स्टोरेज मिलती है। Acer Iconia Tab iM11 की सेल आज से ही इंडिया में शुरू हो गई है।

Acer Iconia Tab iM11 स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

एसर आइकोनिया टैब आईएम11 को 16:10 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जिसमें 1440 x 2200 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 11.45-इंच की 2.2के डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो IPS LCD पैनल पर बनी है। इस टैबलेट में 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 450निट्स ब्राइटनेस प्राप्त होती है।

परफॉर्मेंस

यह टैबलेट मीडियाटेक हीलियो जी99 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जिसमें 2GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A55 कोर और 2.2GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A76 कोर शामिल है। Acer Iconia Tab iM11 में एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया है जो क्लीन और स्टेबल यूज़र एक्सपीरियंस का दावा किया गया है।

मेमोरी

Acer Iconia Tab iM11 टैबलेट को इंडिया में 6जीबी रैम और 8जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। यह LPDDR4 RAM है। वहीं भारतीय यूजर इस एसर के टैबलेट को 128जीबी मेमोरी और 256जीबी मेमोरी पर खरीद सकेंगे। कंपनी ने इसमें UFS 2.2 Storage दी गई है। वहीं ऐसे लोग जो टैबलेट मेमोरी का बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए इसमें 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

कैमरा

Acer Iconia Tab iM11 के फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स पर एक-एक कैमरा लेंस लगाया गया है। इस टैबलेट के रियर सेटअप में एलइडी फ्लैश लाइट से लैस 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो ऑटोफोकस तकनीक के साथ काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिग के लिए यह एसर का टैबलेट 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सेल्फी कैमरा फिक्स्ड फोकस के साथ आता है जो वर्चुअल मीटिंग या ऑनलाइन क्लास के लिए सही है।

बैटरी

Acer Iconia Tab iM11 को पावर बैकअप के लिए तगड़ी 7,400एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कहा जा रहा है कि यह डिवाइस फुल चार्ज के बाद 8 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम दे सकता है।

Acer Iconia Tab iM11 फीचर्स