8GB RAM वाला टैबलेट Lenovo Idea Tab इंडिया में लॉन्च! 16999 में मिलेगी 10 इंच 2.5K स्क्रीन और 7040mAh बैटरी

प्रसिद्ध टेक कंपनी लेनोवो ने इंडिया में अपना नया टैबलेट डिवाइस Lenovo Idea Tab लॉन्च किया है। यह सस्ता टैबलेट उन लोगों के काम आएगा जो बड़ी स्क्रीन और पावरफुल बैटरी वाला टैबलेट कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं। इस टैब को कंपनी ने स्लीक डिजाइन पर पेश किया है जिसकी थिकनेस सिर्फ 6.9mm है। रोचक बात यह है कि इंडियन मार्केट में बहुत कम ही स्मार्टफोन ऐसे हैं जिनकी मोटाई इतनी कम है। अटरेक्टिव डिजाइन वाले लेनोवो आइडिया टैब की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
Lenovo Idea Tab की कीमत की बात पहले करें तो यह टैबलेट डिवाइस इंडिया में Wi-Fi और 5G मॉडल में लाया गया है। यानी इस टैबलेट में सिम भी लगाई जा सकती है। आइडिया पैड के वाई-फाई मॉडल को 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया है और 5जी मॉडल का प्राइस 19,999 रुपये है। ये दोनों ही मॉडल Pen के साथ खरीदे जा सकते हैं।
लेनोवो आइडिया टैब को 2560 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 10.61-इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। यह LCD पैनल पर बनी 2.5K डिस्प्ले है जो 500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इस टैबलेट की स्क्रीन TÜV Rheinland द्वारा सर्टिफाइड Eye Care तकनीक से लैस है, जिससे लंबे समय तक डिवाइस यूज़ करने पर आंखों को ज्यादा थकान नहीं होती है।
लेनोवो ने अपने लेटेस्ट टैबलेट को एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया है जो 2 ओएस अपग्रेड और 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आया है। यह डिवाइस ZUI 17 यूज़र इंटरफेस आधारित है स्मूद और स्टेबल परफॉर्मेंस देने में मदद करता है। प्रोसेसिंग के लिए Lenovo Idea Tab को क्वालकॉम के 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने Snapdragon 695 5G प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है जो 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 619 जीपीयू मौजूद है।
लेनोवो आइडिया टैब को 8जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। यह LPDDR4x RAM तकनीक है जो मल्टीटास्किंग को आसान बनाती है और कई ऐप एक साथ खोलने व इस्तेमाल करने पर भी इसे स्लो होने से रोकती है। वहीं टैबलेट में अगर अपनी फेवरेट मूवीज़ डाउनलोड करना चाहते हैं या ट्रिप की मेमोरी सेव करना चाहते हैं तो इसमें 256जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड के जरिये 2TB तक बढ़ाया भी जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Lenovo Idea Tab के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है और फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है। कैमरा कॉन्फिगरेशन को बहुत तगड़ा तो नहीं कहा जाएगा लेकिन बच्चों की ऑनलाइन क्लास या फिर बड़े लोगों की वीडियो कॉफ्रेसिंग इसमें बखूबी की जा सकेगी। वहीं बेहतर ऑडियो के लिए इसमें Dolby Atmos ट्यून्ड क्वाड स्पीकर्स लगाए गए हैं।
Lenovo Idea Tab में 7,040mAh बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 20W फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलती है। इस टैबलेट में मौजूद Lenovo TurboSystem तकनीक दी गई है, जो मल्टीपल ऐप्स को तेजी से ओपन करने और लंबे समय तक मेमोरी में बनाए रखने का दावा करती है। कंपनी का दावा है कि यह ओपनिंग को 19% तक फास्ट कर सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G के साथ ही 4G LTE भी मिलता है वहीं साथ ही यह लेनोवो का नया टैबलेट Wi-Fi, Bluetooth 5.2, GPS और USB 2.0 Type-C के साथ 3.5mm ऑडियो जैक भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा, Lenovo AI Note और Circle to Search जैसे स्मार्ट फीचर्स भी टैबलेट में शामिल हैं।
Lenovo Idea Tab की 2.5K ब्राइट स्क्रीन, 5G कनेक्टिविटी, 8GB RAM और Android 15 का क्लीन इंटरफेस इसे वर्क, पढ़ाई और एंटरटेनमेंट तीनों में बैलेंस बनाए रखने में मदद करता है। आज कल के मोबाइल फोन भी 7,000mAh तक की बैटरी के साथ आते हैं ऐसे में लेनोवो आइडिया टैब की बैटरी यूजर्स को कम लग सकती है। इसी तरह टैबलेट में सिर्फ 500निट्स तक का ब्राइटनेस सपोर्ट दिया गया है। यह धूप या तेज रोशनी में स्क्रीन पर मौजूद कंटेंट देखने में परेशानी पैदा कर सकता है।
अगर आप 15 से 20 हजार तक की रेंज में किसी अन्य ब्रांड का टैबेलट लेना चाहते हैं तो Redmi Pad SE, Acer Iconia Tab iM11 और Honor Pad X9 को विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है। रेडमी पैड एसई में बड़ी 8000mAh बैटरी, 90Hz FHD+ डिस्प्ले और Snapdragon 680 प्रोसेसर मिलता है। वहीं ऑनर पैड एक्स9 में 2K 120Hz स्क्रीन और Snapdragon 685 प्रोसेसर के साथ 6 स्पीकर सिस्टम लगाया गया है। इसी तरह एसर आइकोनिया टैब आईएम11 में Active Stylus Pen का सपोर्ट और 16MP कैमरा मिलता है।