
डिजिलॉकर (Digilocker) भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) द्वारा डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (डीआईसी) के तहत शुरू किया गया एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य फिजिकल डॉक्यूमेंट के उपयोग को कम कर ई-डॉक्यूमेंट के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है। डिजिटल इंडिया पहल के तहत डिजिलॉकर में स्टोर यानी सेव ई-डॉक्यूमेंट को सरकार या फिर अन्य संस्थाओं के साथ आसानी से साझा किया जा सकता है। यूजर डॉक्यूमेंट को कहीं से भी अपलोड और शेयर कर सकते हैं। हालांकि किसी व्यक्ति के पास केवल एक डिजिलॉकर अकाउंट हो सकता है, क्योंकि यह व्यक्ति के आधार कार्ड से लिंक होता है। आइए आपको बताते हैं डिजिलॉकर में अकाउंट कैसे बना सकते हैं?
Digilocker Account कैसे बनाएं
डिजिलॉकर में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया काफी आसान है। आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर आसानी से अकाउंट क्रिएट कर सकते हैंः
स्टेप-1: सबसे पहले डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट https://www.digilocker.gov.in/ पर जाएं।
स्टेप-2: यहां पर ऊपर दायीं तरफ साइनअप का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें।

स्टेप-3: अब आपको अपना पूरा नाम, जन्म तिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, छह अंकों वाला पिन दर्ज करना होगा।

स्टेप-4: इसके बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-5: एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको ओटीपी वेरिफाई करना है। ओटीपी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप-6: अब अलग पेज पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। आप चाहें, आधार नंबर दर्ज कर सकते हैं या फिर इस ऑप्शन को स्किप कर आगे बढ़ सकते हैं।

स्टेप-7: इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें। आपका डिजिलॉकल अकाउंट बन कर तैयार है।
Digilocker क्या है?
डिजिलॉकर वर्चुअल लॉकर है, जहां आप अपने फिजिकल डॉक्यूमेंट जैसे कि पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि को सुरक्षित तरीके से स्टोर कर सकते हैं। इसे भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) द्वारा शुरू किया गया है। इस ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्टर कर आप जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे कि बर्थ सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एकेडमिक सर्टिफिकेट आदि को सुरक्षित तरीके से रख सकते हैं। अच्छी बात यह है कि जब आपको इन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है, तो इसे मोबाइल पर Digilocker ऐप के माध्यम से निकाल सकते हैं। इसमें अकाउंट क्रिएट करने के लिए आधार नंबर का होना जरूरी है।
Digilocker app डाउनलोड कैसे करें ?
डिजिलॉकर ऐप (Digilocker app) एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही जरूर के लिए उपलब्ध है। इसके गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको ऊपर बताए गए तरीकों की मदद से ही साइन-अप करना होगा, जो कि काफी आसान है।
Digilocker के क्या हैं फायदे
डिजीलॉकर का उद्देश्य फिजिकल के बजाय ई-डॉक्यूमेंट यानी पेपरलेस डॉक्यूमेंट को बढ़ावा देना है।
- यूजर अपने डिजिटल डॉक्यूमेंट को किसी भी समय कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं और उन्हें ऑनलाइन साझा कर सकते हैं।
- यह सुविधाजनक और समय बचाने वाला है।
- यह कागज के उपयोग को कम करके सरकारी विभागों के प्रशासनिक ओवरहेड को भी कम करता है।
- डिजिलॉकर डॉक्यूमेंट की प्रामाणिकता को सत्यापित करना आसान बनाता है, क्योंकि वे सीधे रजिस्टर जारीकर्ताओं द्वारा जारी किए जाते हैं।
- बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा ने बीमा कंपनियों से कहा है कि वे अपने पॉलिसीधारकों को डिजिटल पॉलिसी जारी करें और उन्हें यह भी बताएं कि इन दस्तावेजों का उपयोग कैसे करना है। नियामक ने तर्क दिया है कि इस कदम से न केवल लागत में कमी आएगी, बल्कि दावा निपटान प्रक्रिया में तेजी लाने में भी मदद मिलेगी।
सवाल-जवाब (FAQs)
डिजिलॉकर से अपना आधार को जोड़ना चाहता हूं, लेकिन मेरा मोबाइल नंबर मेरे आधार में अपडेट नहीं है। मैं यह कैसे करा सकता हूं?
पहले आपको अपने मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ना होगा। इसके लिए नजदीकी आधार केंद्र पर जाएं। आधार नामांकन केंद्रों की सूची के लिए https://uidai.gov.in/ecosystem/enrolment-ecosystem/aadhaar-seva-kendra.html लिंक पर क्लिक करें।
मैं अपना डिजिलॉकर यूजरनेम/पासवर्ड भूल गया हूं। मुझे क्या करना चाहिए?
आपको लॉगइन करने के लिए यूजरनेम की जरूरत नहीं है। आप यूजरनेम की जगह अपना मोबाइल नंबर या आधार टाइप कर सकते हैं और ओटीपी दर्ज करने के बाद अपने अकाउंट में लॉगइन कर सकते हैं।
मैं अपने डिजिलॉकर अकाउंट में डॉक्यूमेट कैसे अपलोड कर सकता हूं?
- आप अपने ‘अपलोडेड डॉक्यूमेंट’ सेक्शन के अंदर डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं।
- डॉक्यूमेंट अपलोड शुरू करने के लिए अपलोड आइकन पर क्लिक करें।
- फाइल अपलोड डायलाग बॉक्स में अपने लोकल ड्राइव से फाइल को सर्च और अपलोडिंग को पूरा करने के लिए ‘ओपन’ चुनें।
- अपनी अपलोड की गई फाइल में डॉक्यूमेंट टाइप के लिए ‘डॉक टाइप चुनें’ पर क्लिक करें।
- यह विभिन्न डॉक्यूमेंट टाइप के ड्रॉप डाउन चयन के साथ एक पॉप अप दिखाएगा। उपयुक्त डॉक्यूमेंट टाइप को चुनें और ‘सेव’ पर क्लिक करें।
- आप फाइल नेम के आगे एडिट आइकन का उपयोग करके फाइल के नाम को एडिट भी कर सकते हैं।
अधिकतम फाइल साइज क्या है, जिसे अपलोड किया जा सकता है?
अधिकतम फाइल साइज 10MB है। इससे ज्यादा साइज वाली फाइल को अपलोड नहीं कर पाएंगे। आप यहां पर पीडीएफ, जेपीईजी और पीएनजी फॉर्मेट में फाइल को अपलोड कर सकते हैं।


















