Airtel में Caller Tune कैसे लगाएं, जानें हेलो ट्यून लगाने का फ्री तरीका

Join Us icon

क्या आपको म्यूजिक सुनना पसंद है? आखिर कौन है, जिसे म्यूजिक से प्यार नहीं होगा! अगर आप एयरटेल (Airtel) यूजर हैं, तो कंपनी आपको कॉलर ट्यून/हेलो ट्यून सेट करने का आप्शन देती है। आप चाहें, तो कोई भी पसंदीदा सॉन्ग, टोन आदि सेट कर सकते हैं। आपको चुनने के लिए ढेर सारे बेहतरीन गाने भी मिल जाएंगे। अगर आप भी फ्री में एयरटेल कॉलर ट्यून सेट (Airtel me caller tune kaise lagaye) करना चाहते हैं, तो आइए विस्तार से जानते हैं…

Wynk Music ऐप से Airtel Hello Tunes कैसे सेट करें

आप एयरटेल में Wynk Music ऐप की मदद से फ्री में हैलो ट्यून/कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप- 1: सबसे पहले आपको iOS या Android डिवाइस पर Google Play Store या फिर App Store से Wynk Music ऐप को इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद इसे लॉगइन कर लें।

स्टेप- 2: Wynk Music ऐप को ओपन करने के बाद अपनी पसंदीदा भाषाएं चुननी होंगी, जिनमें आप सुनना चाहते हैं। (नोटः आप अधिकतम 4 भाषाओं का चयन कर सकते हैं)
स्टेप- 3: भाषाओं का चयन करने के बाद Done पर टैप करें।
स्टेप- 4: होम स्क्रीन पर बॉटम में आपको एयरटेल ‘हेलोट्यून्स’ का आइकन दिखाई देगा, उसपर टैप करें।

Airtel Callertune

स्टेप- 5:
यहां पर आप अपना पसंदीदा गाना खोज सकते हैं, जिसे आप कॉलर ट्यून के रूप में सेट करना चाहते हैं। एक बार हो जाने के बाद गाने पर टैप करें और ‘Activate for free’ को सलेक्ट कर लें। इससे आपका एयरटेल हेलो ट्यून्स एक्टिवेट हो जाएगा।

Airtel Hello Tunes का स्टेटस कैसे चेक करें?

आप विंक म्यूजिक ऐप पर अपने हैलो ट्यून्स की स्थिति भी देख सकते हैं। आपको बस इन स्टेप को फॉलो करना है:

स्टेप- 1: अपने एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस पर विंक म्यूजिक ऐप को ओपन करें।
स्टेप- 2: होमपेज पर हेलो ट्यून बटन पर जाएं।
स्टेप- 3: आपको स्क्रीन के टॉप पर वैधता के साथ अपने हैलो ट्यून की स्टेटस दिखाई देगी।

एयरटेल हेलो ट्यून्स को कैसे डीएक्टिवेट करें ?

अगर आप एयरटेल हेलो ट्यून्स को हटाना चाहते हैं, तो यह भी काफी आसान है। कंपनी आपको विंक म्यूजिक ऐप से कॉलर ट्यून हटाने का विकल्प देती है। आइए जानते हैं कैसे डीएक्टिवेट कर सकते हैंः

स्टेप- 1: विंक म्यूजिक ऐप को ओपन करने के बाद सर्च बार पर हैलो ट्यून आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप- 2: फिर हैलो मैनेजमेंट स्क्रीन स्क्रीन पर जाएं और टॉप कार्ड में तीन बिंदुओं पर क्लिक करें।
स्टेप- 3: यहां आपको ‘स्टॉप हैलो ट्यून’ का विकल्प दिखाई देगा। अपने एयरटेल मोबाइल नंबर पर हेलो ट्यून सेवा बंद करने के लिए इस पर क्लिक करें।

सवाल-जवाब (FAQs)

क्या एयरटेल पर कॉलर ट्यून सेट करने के लिए कोई शुल्क है?

अगर आप विंक म्यूजिक ऐप को जरिए हेलो ट्यून्स सेट करते हैं, तो फिर यह बिल्कुल मुफ्त है। इसके अलावा, ऐप का उपयोग करके कॉलर ट्यून बदलने की कोई सीमा नहीं है। इसका मतलब यह है कि आप जितनी बार चाहें, मुफ्त में कॉलर ट्यून बदल सकते हैं। हालांकि आपको यह ध्यान रखना होगा कि सलेक्टेड गाना एक्टिवेशन की तारीख से केवल 30 दिनों के लिए वैध होगा। 30 दिनों की वैधता अवधि समाप्त होने पर आपको वर्तमान हेलो ट्यून को बदलना या अपडेट करना होगा।

कॉलरट्यून क्या है?

कॉलरट्यून कोई टोन या खास गाना है जिसे कॉल करने वाले डिफॉल्ट डायल टोन के बजाय किसी नंबर पर कॉल करने पर सुन सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आप अपने कॉल करने वालों के लिए कॉलर ट्यून के रूप में कोई गाना सेट करते हैं, तो जब वे आपको नंबर पर कॉल करेंगे, तब उन्हें वहा गाना सुनाई देगा, जब तक आप फोन का जवाब नहीं देते हैं। इस तरह आप अपने कॉल करने वालों के लिए उबाऊ रिंगिंग कॉलर टोन के बजाय अपने कॉलर ट्यून या हेलोट्यून जोड़ सकते हैं।

मैं टोल फ्री नंबर का उपयोग करके एयरटेल कॉलर ट्यून कैसे सेट कर सकता हूं?

हेलो ट्यून सेट करने के लिए अपने एयरटेल नंबर से 543211 (टोल-फ्री) डायल करें। आपको एक पुष्टिकरण मैसेज प्राप्त होगा। उसके बाद आपके नंबर के लिए कॉलर ट्यून सक्रिय हो जाएगी। इसके अलावा, आप गाने के कोड के साथ एक SMS भी भेज सकते हैं। SET<सॉन्ग कोड टाइप करें> और इसे 543211 पर SMS कर दें।

मैं अपने एयरटेल हेलो ट्यून को कैसे डीएक्टिवेट कर सकता हूं?

हां, आप अपने एयरटेल नंबर पर हेलो ट्यून्स को आसानी से डिसेबल कर सकते हैं। विंक म्यूजिक ऐप पर हैमबर्गर मेनू पर टैप करें, जो ऊपर बाईं ओर है। अब विकल्प में से मैनेज हैलो ट्यून्स चुनें और आगे तीन डॉट मेनू पर टैप करें। अंत में स्टॉप हैलो ट्यून विकल्प पर टैप करें।

क्या विंक हैलो ट्यून फ्री है?

विंक ऐप पर हेलो ट्यून्स बिल्कुल मुफ्त हैं। आपके नंबर पर कॉलर ट्यून अगले 30 दिनों के लिए एक्टिवेट रहेगी। इसके अलावा, आप जब चाहें तब गाना बदल सकते हैं और वह भी बिना किसी शून्य के।

क्या मुझे निःशुल्क हैलो ट्यून प्राप्त करने के लिए विंक ऐप पर रजिस्टर करना होगा?

मुफ्त हैलो ट्यून एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर विंक म्यूजिक ऐप डाउनलोड करना होगा और अपने एयरटेल पोस्टपेड और प्रीपेड मोबाइल नंबर के साथ उस पर पंजीकरण करना होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here