Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं, सबसे आसान तरीका

Join Us icon

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp आज लगभग हर किसी के फोन में मौजूद है। हम और आप अब बात से लेकर वीडियो कॉल करने तक के लिए इसी ऐप पर निर्भर हो चुके हैं। ऐसे में हम आपको आज एक काम की बात बताने वाले हैं। दरअसल, इस आर्टिकल में हम जानकारी देंगे कि Whatsapp पर Full DP बिना क्रॉप किए कैसे लगाई जाती है। अगर आप भी उन लोगों में से जिन्हें व्हाट्सएप पर फुल साइज में DP लगाने में परेशानी होती है तो यह खबर आपके लिए है।

Whatsapp पर Full Size में DP कैसे लगाएं (बिना App के)

आगे हम आपको जो बताने वाले हैं उसके बाद फोटो को व्हाट्सएप पर डीपी लगाएंगे तो उसे क्रोप नहीं करना पड़ेगा तो चलिए स्टेप बाय स्टेप फोटो इसे करना सिखते हैं।

स्टेप 1- सबसे पहले अपने फोन की गैलेरी में उस फोटो को ओपन करें जिसे आप फुल साइज में DP पर लगाना चाहते हैं और निचे दिखाए एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।


स्टेप-2- इसके बाद Crope & Rotate के ऑप्शन पर क्लिक करें।


स्टेप-3- इसके बाद फिर से Crop के आइकॉन पर क्लिक करें और इमेज साइज 1:1 Ratio सिलेक्ट करें और फोटो क्रॉप कर लें।


स्टेप-4- अब फोटो को सेव कर लें, जिससे या फोटो आपके मोबाइल की गैलरी में सेव हो जाएगी।
स्टेप 5- फिर अपने Mobile में Whatsapp को ओपन करें और टॉप राइट कॉनर्र में दिखाए 3 डॉट (मैन्यू) ऑप्शन पर क्लिक करें।


स्टेप 6- इसके बाद सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें और उसके बाद नाम के पास में दिखाए प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें।


स्टेप 7- ​​इसके बाद कैमरा के आइकॉन पर क्लिक करके गैलेरी के ऑप्शन को चुनें और 1:1 रेशियो में सिलेक्ट फोटो को डीपी लगा लें।

Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं (App से)

प्लेस्टोर पर ऐसे कई ऐप हैं, जिनकी मदद से आप फुल साइज में व्हाट्सएप पर डीपी लगा सकते हैं। हम Square Fit – Blur Photo Editor नाम की ऐप का यूज कर फुल साइज डीपी लगाने की जानकारी आपको दे रहे हैं।

स्टेप 1- सबसे पहले प्ले स्टोर से Square Fit – Blur Photo Editor नाम के ऐप को इंस्टॉल कर लें।


स्टेप 2- अब ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करें, यहां आपसे कुछ परमिशन मांगेगा इन्हें Allow करें।


स्टेप 3- इसके बाद ऐप में सिंगल का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।


स्टेप 4- अब आपके सामने आपके मोबाइल की गैलेरी ओपन हो जाएगी, यहाँ से आप उस फोटो को सेलेक्ट करें जिसे आपको Square करके अपने Whatsapp Profile पर लगाना हैं।
स्टेप 5- अब आपको कई सारे फिल्टर मिल जाते हैं। जैसे Background में इमेज Blur, Frame आदि आप चाहे तो यहां से फोटो एडिट करके सेव भी कर सकते हैं। इसके अलावा फोटो को 1:1 रेशियो में सिलेक्ट कर सेव कर लें।


स्टेप 6- अब आपका Square Photo मोबाइल में सेव हो चूका है। इसके बाद आप अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो या डीपी सिलेक्ट कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

व्हाट्सएप के लिए किस प्रकार का डीपी सबसे अच्छी है?

एक अच्छा व्हाट्सएप डीपी एक खूबसूरत और प्रेरणादायक होने से लेकर एक मजेदार मीम या एक निजी फोटो तक कुछ भी हो सकता है।

डीपी किसी व्यक्ति के बारे में क्या कहती है?

यदि चेहरा सामान्य से अधिक फ्रेम घेरता है तो यह भी खुलेपन का एक अच्छा संकेत है। 

मेरी व्हाट्सएप डीपी कौन देख रहा है?

आपकी व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो या डीपी को कौन-कौन देख रहा है, यह पता लगाने के लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके लिए आप गूगल प्ले-स्टोर से अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में WhatsApp– Who Viewed Me या Whats Tracker नाम के ऐप को डाउनलोड करें। इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको साथ में 1mobile market को भी डाउनलोड करना होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here