Sony WF-1000XM5 ईयरबड रिव्यूः साउंड क्वालिटी है दमदार

Join Us icon

सोनी हमेशा से प्रीमियम क्वालिटी प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है। चाहे बात टीवी की हो, कैमरे की हो या फिर ऑडियो प्रोडक्ट की। कंपनी के अपने फैन हैं जो सोनी के प्रोडक्ट ही खरीदना पसंद करते हैं। हाल में कंपनी ने WF-1000XM5 ईयरबड को भारत में लॉन्च किया है और इस छोटे से डिवाइस को लेकर बड़ा शोर है। हमारे पास भी यह मॉडल रिव्यू के लिए आया है। लगभग एक महीने के उपयोग के बाद हमने इसका रिव्यू लिखा है। जानने की कोशिश करते हैं कैसा है यह ईयरबड्स…

डिजाइन

sony wf-1000xm5 earbuds review

इसमें कोई शक नहीं कि यह एक प्रीमियम लुकिंग डिवाइस है। इसकी बिल्ड क्वालिटी सॉलिड है। जब आप इसे हाथों में लेंगे तो इसका एहसास भी होता है। हालांकि जहां पिछला मॉडल WF-1000XM4 को कंपनी ने पूरी तरह से मैट फिनिश में पेश किया था। वहीं इस बार ग्लॉसी और मैट के संयोजन से बना है। नीचे कान के पास का भाग ग्लोसी है और उतार में टच जेस्चर वाला भाग मैट में है। हालांकि ग्लोसी डिजाइन में थोड़े हाथों के निशान पड़ते हैं, लेकिन ऊपर मैट होने की वजह से ज्यादा दिखाई नहीं देता है।

रही बात वजन की तो कंपनी ने इसे पहले से छोटा और हल्का कर दिया है। सिर्फ बड्स ही नहीं, बल्कि केस भी छोटा हो गया है। पिछले साल जहां सिलेंडर डिजाइन वाला केस दिया गया था। वहीं इस बार थोड़ा बास्केट डिजाइन में है। केस का वजन महज 39 ग्राम के आसपास है। वहीं बड को 5.9 ग्राम के आस-पास रखा गया है।

इसका पिछला मॉडल 7.2 ग्राम का था। इस बार टिप भी थोड़े छोटे हैं। इसलिए कानों में आसानी से फिट हो जाता है। ईयर टिप के लिए सोनी ने पानी यूरेथेन फोम का उपयोग किया है जो न सिर्फ आरामदायक हैं बल्कि कानों में सही से फिट भी हो जाते हैं। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि कंपनी ने इस बार थोड़े अतिरिक्त ईयरटिप दिए हैं, ताकि अपनी सुविधानुसार उनका उपयोग कर सकें।

यह डिवाइस आईपीएक्स4 रेटिंग के साथ आता है। ऐसे में थोड़े बहुत पानी के छींटे या पसीने से सुरक्षित कहा जा सकता है, लेकिन यह पूरी तरह वाटरप्रूफ नहीं है। कुल मिलाकर डिजाइन हमें अच्छा लगा और क्वालिटी भी खास है। कमी सिर्फ यह कह जा सकती है कि ग्लॉसी भाग में अंगुलियों के निशान पड़ते हैं।

स्पेसिफिकेशन

सोनी WF-1000XM5 ईयरबड को कंपनी ने ब्लूटूथ 5.3 के साथ पेश किया है। यह नया वर्जन न सिर्फ पावर खपत को कम करता है, बल्कि मल्टी डिवाइस कनेक्टिविटी में भी इसे सक्षम बनाता है। साउंड के लिए कंपनी ने इसमें 8.4 एमएम का ड्राइवर्स दिए हैं, जो तीन माइक के साथ आते हैं। साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें सोनी का वी2 चिप इंटीग्रेटेड है। वहीं बेहतर नाइज कैंसिलेशन के लिए टीडब्ल्यूएस में QN2e नाइज कैंसलिंग प्रोसेसर दिया गया है।

रही बात फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स की तो सामान्यतः यह डिवाइस 44.2 किलोहर्ट्ज तक सपोर्ट करता है, लेकिन एल्डेक ऑडियो प्रोफाइलिंग के साथ 96 किलोहर्ट्ज तक सपोर्ट करता है। ब्लूटूथ फॉर्मेट के लिए यह डिवाइस एटूडीपी, एवीआरसीपी और एचआरसी सहित लगभग सभी पापुलर प्रोफाइल को सपोर्ट करता है। वहीं ऑडियो फॉर्मेट के लिए यह एसबीसी, एएसी, एलडैक और एलसी3 सपोर्ट के साथ आता है। एल्डेक का फायदा है कि आप इस पर हाईरेंज ऑडियो को एक्सट्रीम कर पाएंगे।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें, तो इसमें मल्टीपल ब्लूटूथ पेयरिंग सपोर्ट है और आप एक साथ दो डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही, आसानी से एक-दूसरे पर स्विच भी कर सकते हैं। इसके साथ ही इस टीडब्लूएस में आपको ढेर सारे एक्वाइजर सेटिंग मिल जाते हैं, जहां से आप अपने मनमुताबिक इसे सेट कर सकते हैं। हालांकि एक फीचर मेरा फेवरेट है और वह है इसका स्पीक टू चैट। यदि आप म्यूजिक सुन रहे हैं तो बात करते वक्त खुद ही हेडफोन के एम्बियंट साउंड को ऑन कर देता है। इससे आप आसानी से सामने वाले से बात कर पाते हैं।

इसके साथ ही इस ईयरबड में आपको हेड ट्रैक और हेड नॉड जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। यह जेस्चर फीचर है, जहां सिर को हिलाकर आप फोन कॉल का उत्तर दे सकते हैं। हैंडफ्री का उपयोग करने के लिए इसमें एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट जैसे वॉयस कंट्रोल फीचर्स मिल जाते हैं। इन सबके साथ फाइंड माय बड भी आपको प्रभावित करेगा।

परफॉर्मेंस
sony wf-1000xm5 earbuds review

इसमें कोई शक नहीं कि म्यूजिक के मामले में यह काफी अच्छा है। म्यूजिक ही नहीं इस डिवाइस का ऑडियो भी आपको काफी प्रभावित करेगा। आप बात म्यूजिक की करें या फिर कॉलिंग की। इक्वालाइजर सेटिंग का होना आपको बेहतर एहसास करता है और इसमें अडैप्टिव एएनसी मिल जाता है। आप अपनी जरूरत के अनुसार आप इसका उपयोग कर सकते हैं। हालांकि कंपनी का दावा है कि पुराने मॉडल के अपेक्षा में नाइज कैंसिलेशन 20 फीसदी तक ज्यादा बेहतर हो गया है। हम यहां 20 या 10 फीसदी की बात नहीं करेंगे, लेकिन हां एएनसी बहुत ही अच्छा है।

रही बात बैटरी चार्जिंग और बैकअप की तो कंपनी का दावा है कि यह लगभग डेढ़ घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। हालांकि हमारे भी टेस्ट में यह डिवाइस इससे थोड़ा ज्यादा समय में चार्ज हुआ जो कि लगभग दो घंटे का था। आमतौर पर इतना समय लगता ही है। बैटरी बैकअप के लिए कंपनी एएनसी के साथ 6 घंटे और बिना एएनसी के 8 घंटे का दावा करती है।

यहां आपको बता दें कि हमें कहीं बेहतर रिजल्ट मिला और केस के साथ यह बैकअप और भी ज्यादा हो जाता है। ऐसे में कहीं से कोई कमी नहीं है। ऑडियो का बेस अच्छा है, लेकिन ट्रैवल और भी स्पष्ट। बेस को बेहतर करने की गुंजाइश थी जैस कि हमने जाबरा में देखा था। बावजूद इसके परफॉर्मेंस हमें अच्छा लगा।

निष्कर्ष

Sony WF-1000XM5 ईयरबड का न सिर्फ डिजाइन आकर्षक है, बल्कि परफॉर्मेंस में भी आगे रहता है। इसकी साउंड क्वालिटी बेस्ट है, लेकिन बेस थोड़ा और बेहतर हो सकता है। हालांकि इस ईयरबड की कीमत फिलहाल अमेजन पर 23,990 है, जो इसे आम यूजर्स की बजट से बाहर कर देता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here