स्मार्टफोन में फेवरेट म्यूज़िक सुनना हो या फिर बिना फोन को हाथ में लिए किसी से बात करनी हो। ऐसी जरूरतों के लिए मोबाइल यूजर TWS यानी True Wireless Stereo को चुनते हैं। इंडियन मार्केट में कई टेक ब्रांड्स के ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स मौजूद हैं और इनमें अब एक नया नाम SENS का भी जुड़ गया है। यूएस बेस्ड इस कंपनी ने भारत एंट्री करते हुए एक साथ कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं जिनमें से एक Hendriks 1 TWS भी है। कंपनी ने इसे पूरी तरह से Made in India प्रोडक्ट बताया है जिसका प्राइस 1,699 रुपये है। अगर आप भी इस बजट में कोई नया टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आगे हमने SENS Hendriks 1 TWS earbuds का रिव्यू पेश किया है जिसे पढ़कर आप जान पाएंगे कि क्या यह भी आपका ऑप्शन बन सकता है या नहीं।
खूबियां :
- प्रीमियम लुक ईयरबड्स केस
- अच्छी ग्रिप वाले ईयरबड्स
- लंबा बैटरी बैकअप
- बेहतरीन कनेक्टिविटी
खामियां :
- एक्स्ट्रा लाउड वॉल्यूम
- साउंड क्वॉलिटी
इस लेख में:
डिजाईन
फर्स्ट इंप्रेशन इज़ लास्ट इंप्रेशन वाली बात यहां भी लागू होती है। प्रोडक्ट की लुक, डिजाईन और कॉम्पैक्टिबिलिटी ही सबसे पहले यूजर ओर अपनी ओर लेकर आती है। Hendriks 1 इस मामले में बेहद आगे है। TWS case साईज़ में काफी छोटा है जो आसानी से पॉकेट में रखा जा सकता है। मैटल बॉडी वाला यह केस प्रीमियम लुक देता है जिसे काफी अच्छे से डिजाईन किया गया है। चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट दिया गया है जो निचले हिस्से पर है।
SENS Hendriks 1 के केस की लुक जहां हमें बेहद स्टाईलिश लगी वहीं केस के अंदर रखे TWS earbuds ने थोड़ा निराश किया है। प्लास्टिक पैनल वाले ईयरबड्स की बाहरी साईड फ्लेट है तथा दूसरी साईड राउंड कर्व वाली है। एक तरफ से फ्लेट और दूसरी तरफ से राउंड होने के चलते इसके ऐज earbuds को हाथ में पकड़ने पर तो अच्छी ग्रिप देते हैं लेकिन यह डिजाईन जल्दी स्क्रैच भी खा सकता है। gunmetal grey कलर देखने में अच्छा है लेकिन संदेह है कि कुछ महीनों के यूज़ में यह अपनी शाइन खो सकता है।
लुक से आगे बढ़ते हुए ईयरबड्स फिटिंग की बात करें तो यह डिजाईन पूरी तरह से यूजर फ्रैंडली है। हाथ में पकड़ने पर तो अच्छी ग्रिप मिलती ही है वहीं कान में भी SENS Hendriks 1 परफेक्टिली फिट बैठता है। यूज़ के दौरान से अपने साईज़ या शेप की वजह से ये बिल्कुल भी इरिटेट नहीं करते हैं तथा हल्का वज़न इन्हें आरामदेह भी बनाता है। एक बार earbuds पहनने के बाद इसे बार-बार एडजेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। तेज वॉकिंग और मेट्रो की भीड़ में भी ये ईयरबड्स कान में चिपके रहते हैं।
SENS Hendriks 1 IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं जो इसे वॉटरप्रूफ बनाते हैं। ईयरबड्स की आउटर साईड पर टच पैनल लगाया गया है जिसके जरिये वॉल्यूम को कम व ज्यादा किया जा सकता है तथा गाने को प्ले/पॉज किया जा सकता है। बाहरी तरफ ही नोटिफिकेशन लाईट और माइक भी मौजूद है। इस सेंस टीडब्ल्यूएस के बॉक्स में अलग अलग साईज के एक्स्ट्रा ईयर टिप्स भी दिए गए हैं। Hendriks 1 earbuds लुक में तो ऐवरेज है लेकिन कंफर्ट के मामले में बेहतरीन है।
ऑडियो
लुक व डिजाईन के बाद बारी आती है साउंड क्वॉलिटी की, जिसके लिए ईयरबड्स खरीदे जाते हैं। SENS Hendriks 1 की मिनिमम वॉल्यूम और मैक्सिमम वॉल्यूम का डिफरेंस काफी क्लियर है जिसेे यूजर अपने मूड और कंफर्ट के हिसाब से कहीं भी सेट कर सकता है। ईयरबड्स फिटिंग और वॉल्यूम साउंड के तालमेल के चलते म्यूजिक सुनने के दौरान बाहरी शोर बिल्कुल भी दखल नहीं दे पाता है। म्यूजिक सुनने के दौरान बेस भी सही मिला है लेकिन फुल वॉल्यूम करने पर क्वॉलिटी थोड़ी गिरी हुई महसूस हुई।
वहीं Hendriks 1 में मौजूद ऑटोमेटेड कॉशन साउंड भी कुछ जगहों पर थोड़ा झल्लाहट भरा लगा है। इसे थोड़ा सॉफ्ट व स्लो किया जा सकता था। कॉलिंग के दौरान इस SENS TWS का रिजल्ट सामान्य ही रहा है, यहां नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी की कमी जरूर खली।
कनेक्टिविटी
SENS Hendriks 1 TWS earbuds को किसी भी ब्लूटूथ इनेबल्ड डिवाईस से कनेक्ट किया जा सकता है। हमें कनेक्टिविटी की कोई समस्या देखने को नहीं मिली है तथा ये ईयरबड्स आसानी से पेयर हो जाते हैं। एक अच्छी बात यह भी है कि एक बार किसी डिवाईस से पेयर करने के बाद बार-बार वही स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत नहीं पड़ती है। ब्लूटूथ अपने आप ही पहले से पेयर डिवाईस से कनेक्ट कर लेती है।
फोन को फर्स्ट फ्लोर पर रखकर हमने ग्रांउड फ्लोर पर जाकर कनेक्टिविटी रेंज चेक करनी चाही, तो भी कोई समस्या देखने को नहीं मिली तथा SENS Hendriks 1 में गाने कंटिन्यू चलते ही रहे। यह डिवाईस V 5.1 + BR + EDR + BLE Bluetooth टेक्नोलॉजी से लैस है।
बैटरी बैकअप
Hendriks 1 TWS उन ईयरबड्स में से एक है जिन्हें बार बार चार्ज करने की टेंशन नहीं रहती। हमने इसे 15 से 20 मिनट तक चार्ज किया था जिसके बाद हर दिन 2 से 3 घंटे का यूज़ किया। रिव्यू लिखते वक्त एक हफ्ते से भी ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन SENS Hendriks 1 बैटरी अभी तक चल रही है। यानी साफ है कि इन ईयरबड्स का बैटरी बैकअप बेहद तगड़ा है। बता दें कि Hendriks 1 TWS Case 450mAh Battery सपोर्ट करता है।
निष्कर्ष: इस प्राइस रेंज में Hendriks 1 TWS के साथ सॉलिड व अटरेक्टिव केस तथा लंबी चलने वाली बैटरी तो मिलती है लेकिन साउंड क्वॉलिटी में ये ईयरबड्स थोड़ा पीछे रह जाते हैं। मार्केट में पहले से ही 1500 के बजट में कई ब्रांड्स मौजूद हैं जो इंडिया में आई नई नवेली SENS के सामने चुनौती बनते हैं। डिजाईन जहां औसत दर्जे का है वहीं कम्फर्ट के मामले में ये आगे निकलते हैं। कनेक्टिविटी में भी कोई समस्या नहीं आती है लेकिन कॉलिंग क्वॉलिटी को थोड़ा इंप्रूवमेंट की जरूरत है। ओवरऑल आस्पेक्ट देखने के बाद लगता है Hendriks 1 TWS का प्राइस थोड़ा और कम रखा जा सकता था।