6100mAh की बड़ी बैटरी से लैस हो सकता है OnePlus Ace 3 Pro, जल्द ले सकता है एंट्री

Join Us icon
Highlights

  • OnePlus Ace 3 Pro जून या जुलाई में पेश हो सकता है।
  • इसमें 100वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी जा सकती है।
  • यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है।

वनप्लस की ऐस 3 सीरीज में अब तक ऐस 3 और ऐस 3वी स्मार्टफोन चीन में पेश हो चुके हैं। इसमें एक और मॉडल OnePlus Ace 3 Pro पर काम किया जा रहा है। जिसे लेकर लगातार स्पेसिफिकेशन और डिजाइन की डिटेल सामने आई है। वहीं, अब ताजा लीक में फोन की बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग और अन्य प्रमुख फीचर्स के बारे में जानकारी मिली है। आइए, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

OnePlus Ace 3 Pro स्पेसिफिकेशंस (लीक)

  • OnePlus Ace 3 Pro को लेकर यह लीक माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर प्रमुख टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने शेयर किया है।
  • लीक के अनुसार वनप्लस ऐस 3 प्रो में डुअल-सेल बैटरी दी जा सकती है। जिसमें प्रत्येक सेल में 2970mAh क्षमता हो सकती है। यानी कुल मिलाकर फोन 5940mAh बैटरी वाला होने की उम्मीद है।
  • टिपस्टर ने यह भी बताया है कि लॉन्च के वक्त फोन को 6100mAh बैटरी के रूप में लाया जा सकता है। जिसका मतलब है कि ब्रांड मार्केटिंग के तौर इसी बैटरी साइज का उपयोग करेगा।
  • डिवाइस में चार्जिंग के लिए यूजर्स को 100वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी जा सकती है।
  • अगर ऊपर बताई गई डिटेल सही साबित होती है तो वनप्लस ऐस 3 प्रो सबसे बड़ी बैटरी वाला वनप्लस फोन बन सकता है।

OnePlus Ace 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिजाइन: OnePlus Ace 3 Pro स्मार्टफोन में कंपनी ग्लास बैक का उपयोग कर सकती है। साथ ही इसे मेटल मिडिल फ्रेम भी दिया जा सकता है।
  • डिस्प्ले: OnePlus Ace 3 Pro में 6.78 इंच का 8T BOE LTPO कर्व्ड एज पैनल मिल सकता है। इस पर 1.5के रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट लगाया जा सकता है।
  • स्टोरेज: कंपनी फोन में 16GB LPDDR5x रैम और 1TB UFS 4.0 तक इंटरनल स्टोरेज दे सकती है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाला हो सकता है। जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।
  • ओएस: OnePlus Ace 3 Pro को लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित कलरओएस 14 पर बेस्ड होने की बात सामने आई है।



See All Competitors

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here