
iPhone 16 सीरीज 9 सितंबर को लॉन्च होगी और इसे लेकर मोबाइल बाजार तथा यूजर्स में खूब उत्सुकता भी देखने को मिल रही है। बहुत से लोग नए आईफोंस खरीदने की तैयारी में है और अपना बजट भी सेट कर चुके हैं। सैकड़ों लोग जहां नए आईफोन खरीदेंगे वहीं हजारों लोग ऐसे भी हैं जो आईफोन 16 सीरीज लॉन्च होने के बाद iPhone 15 या iPhone 14 परचेज करने की फिराक में हैं। अगर आप भी सेकंड हैंड आईफोन खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम आएगी।
Second Hand iPhone कहां से खरीदें
Cashify
Second Hand iPhone खरीदने के लिए कैशिफाई एक सही और विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है। इस कंपनी की अच्छी बात यह भी कि यह ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन काम भी करती है। कई शहरों में इसके आउटलेट्स मौजूद जहां जाकर फोन को खुद चेक किया जा सकता है। रोचक बात यह है कि Cashify पुराने व यूज्ड सेकेंड हैंड आईफोंस पर भी 12 महीने की वारंटी और 15 दिन की रिफंड पॉलिसी भी देती है।
कैशिफाई से आईफोन खरीदने के लिए (यहां क्लिक करें)
Control Z
अगर आपसे कहें कि बढ़िया कंडिशन वाला सेकेंड हैंड Apple iPhone सस्ते रेट में मिलेगा और उसके साथ 18 महीने की वारंटी भी आएगी, आपका रिएक्शन क्या होगा? कंट्रोल ज़ेड यूजर्स को ऐसी ही डील्स दे रही है। यह वेबसाइट 250 से भी ज्यादा प्वाइंट्स चेक करने का दावा करती है। Control Z से रिफर्बिश्ड आईफोन खरीदने पर ईएमआई की सुविधा भी मिलती है तथा बैंक कार्ड व वॉलेट ऑफर्स भी मिलते हैं। बता दें कि यह कंपनी पुराने आईफोन को अपने खुद के बॉक्स में चार्जिंग अडेप्टर तथा यूएसबी केबल के साथ देती है।
कंट्रोल ज़ेड से आईफोन खरीदने के लिए (यहां क्लिक करें)
OLX
सेकेंड हैंड मोबाइल फोन खरीदने-बेचने में ओएलएक्स पुराना महारथी है। यह कंपनी 2006 से भारत में पुराने समान खरीद और बेच रही है। रिफर्बिश्ड आईफोंस को यहां से भी खरीदा जा सकता है। OLX की अच्छी बात यह भी है कि इसमें पुराना iPhone बेचने और खरीदने वाली दोनों पार्टी डायरेक्ट कॉन्टेक्ट में आ जाती हैं और मिलकर या बात करके फोन की कीमत तय की जा सकती है।
ओएलएक्स वेबसाइट पर जानें के लिए (यहां क्लिक करें)
SahiValue
सही वैल्यू वेबसाइट पर भी पुराने आईफोन खरीदे जा सकते हैं। इस कंपनी की खासियत यह कि इस पोर्टल पर विदेश से इंपोर्ट किए गए आईफोन मॉडल भी मिलते हैं जो जेनुइन एप्पल वारंटी के साथ आते हैं। इनकी कीमत इंडियन मार्केट प्राइस से कम मिलने के आसार रहते हैं। वहीं साथ ही SahiValue पर यूजर्स को यह भी बताया जाता है कि जिस फोन को वो खरीद रहा है उसमें क्या रिपेयर किया गया था या कौन सा पार्ट बदला गया था। इस वेबसाइट से भी सेकेंड हैंड आईफोन ईएमआई पर खरीदे जा सकते हैं।
सही वैल्यू पर सेकेंड हैंड आईफोन परचेज करने के लिए (यहां क्लिक करें)
IndiaMART
इंडियामार्ट एक बीटूबी कंपनी है जो सेकेंड हैंड आईफोन बेचने वाले यूजर और खरीदने वाले व्यक्ति को संपर्क करने के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है। इस वेबसाइट पर ओएलएक्स की ही तरह लोग अपने मोबाइल की फोटो, प्राइस व अन्य डिटेल्स अपलोड करते हैं तथा खरीदने वाले यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार उपलब्ध ऑप्शन्स में से कोई एक चुनकर सेलर से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।
इंडियामार्ड पर सेकेंड हैंड आइफोन देखने के लिए (यहां क्लिक करें)

Second Hand iPhone खरीदने के फायदे
वह वक्त चला गया जब लोग कहते थे कि, ‘सेकेंड हैंड मत खरीदो, कुछ तो खराबी जरूर होगी।’ पहली बात तो ये कि प्रीमियम स्मार्टफोंस और खासतौर पर Apple iPhones ऐसी क्वालिटी के साथ आते हैं कि उनमें आसानी से फॉल्ट नहीं होता। वहीं दूसरी ओर ऐसे बहुत से लोग हैं जो नई आईफोन जेनरेशन आने पर उसे ही चलाना पसंद करते हैं। हर साल नया आईफोन खरीदने वाले हजारों लोग अपना पुराना फोन सेकेंड हैंड के तौर पर बेच देते हैं।
ऐसे सेकेंड हैंड आईफोन कीमत में काफी सस्ते होते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर जो iPhone 14 Pro अभी 1,19,000 रुपये का है, वही सेकेंड हैंड मॉडल 65,999 रुपये का मिल रहा है। अंतर आप देख ही सकते हैं। कम रेट के साथ ही एक बड़ा फायदा यह भी है कि जो मॉडल आउट ऑफ स्टाक हैं, उन्हें भी रिफर्बिश्ड के तौर पर पाया जा सकता है।

Second Hand iPhone खरीदने के टिप्स
IMEI Number जरूर चेक करें
सेकेंड हैंड आईफोन खरीदने पर सबसे पहले उसकी आईएमईआई नंबर जरूर चेक करें। फोन के बिल और मोबाइल यूनिट का ईएमआई नंबर एक ही होना चाहिए। वहीं कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी आप चेक कर सकते हैं कि आपके फोन में मौजूद IMEI वैलिड है या नहीं। यह फेक आईफोन और असली का फर्क बताता है। General > About में जाकर IMEI नंबर चेक करें
पार्ट्स की जानकारी जरूर लें
जहां से भी आप सेकेंड हैंड आईफोन खरीद रहे हैं वहां से यह जानकारी जरूरी प्राप्त कर लें कि उस आईफोन में कौन कौन से पार्ट्स नए डाले गए हैं। मुमकिन हो तो, जो भी पार्ट्स रिप्लेस किए गए हैं उनका इनवॉइस या प्रोडक्ट आईडी भी पता कर लें।
बैटरी हेल्थ चेक करें
अपने सेकेंड हैंड आईफोन की बैटरी हेल्थ की जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए। किसी भी मोबाइल की बैटरी हेल्थ उस डिवाइस की लाइफ के बारे में भी हिंट देती है। अगर बैटरी हेल्थ 80 प्रतिशत से उपर है तो आप उसे बिना झिझक खरीद सकते हैं। अपने पुराने आईफोन की बैटरी हेल्थ चेक करने के लिए फोन में Settings > Battery > Battery Health के स्टेप्स फॉलो करें।
फेस आईडी एक्टिवेट
Second Hand iPhone खरीदते वक्त मोबाइल पार्ट्स की डिटेल तो मिल जाती है लेकिन कई बार लोग उसके Face ID फीचर को चेक करना भूल जाते हैं। अपना मोबाइल परचेज करने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि उसमें फेसआईडी काम कर रहा है या नहीं। यह फीचर फोन लॉक से लेकर ऐप सिक्योरिटी व डाटा सेफ्टी तक में काम आता है।
नोट : यह एक सूचनात्मक लेख है, उपरोक्त वेबसाइट्स तथा शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर हुए लेन-देन से 91मोबाइल्स का कोई सरोकार नहीं है।

















